(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हरियाणा के CM की कुर्सी पर अनिल विज की नजर, अब हाईकमान का जिक्र कर दिया बड़ा बयान
Haryana Election 2024: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जितना उत्साह और उमंग अभी है, उससे पहले कभी नहीं था.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लगातार मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी जता रहे हैं. उनकी नजर सीएम की कुर्सी पर बनी हुई है और उन्होंने अब हाईकमान का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना रुख आलाकमान को बता दिया है. आगे क्या होगा यह उन पर निर्भर है.
अंबाला में मीडिया से बातचीत में हरियाणा के पूर्व मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, ''मैंने अपनी बात कह दी है. बाकी क्या करना है क्या नहीं करना है, ये हाईकमान के ऊपर है. मैंने जनता के सवालों का जवाब दे दिया है.''
Ambala: Former Haryana Home Minister Anil Vij on staking a claim for the Chief Minister's position, says, "I have conveyed my stance to the high command. What happens next is up to them. I have answered the public's questions." pic.twitter.com/o4mmauNItA
— IANS (@ians_india) September 19, 2024
लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा- अनिल विज
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर से अपनी पुरानी बात दोहराई. उन्होंने कहा, "मैं 6 चुनाव जीत चुका हूं और सातवां चुनाव लड़ रहा हूं. लोगों का जितना समर्थन, प्रतिक्रिया और उत्साह इस चुनाव में पहले से कहीं अधिक है देखने को मिल रहा है. मैं कई चुनाव लड़वाए भी हैं. लेकिन जितना इस बार लोगों में जोश है, उतना आज से पहले कभी नहीं था.''
अनिल विज ने सीएम पर की जताई थी दावेदारी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अंबाला से विधायक अनिल विज ने रविवार (15 सितंबर) को मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी की बात करते हुए बीजेपी में हलचल बढ़ा दी थी. उन्होंने उस दौरान भी कहा, ''मैं छह बार विधायक बन चुका हूं और सातवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं. मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन इस बार मुझ पर पूरे हरियाणा और अंबाला की जनता का मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुत दबाव पड़ रहा है.
उन्होंने आगे कहा था कि इस लिए इस बार वरिष्ठ नेता होने के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा करूंगा. उन्होंने आगे कहा, ''वो मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं ये उनका अधिकार क्षेत्र है. अगर मुझे मुख्यमंत्री बना दिया तो मैं हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा, मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा.''
ये भी पढ़ें:
हरियाणा चुनाव में कितनी सीटें जीतेगी कांग्रेस? अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने किया बड़ा दावा