'अब उन्हें धीरे-धीरे एहसास हो रहा है कि...', बीजेपी नेता अनिल विज का कांग्रेस पर बड़ा दावा
Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने जा रही है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही पार्टी के नेता अपने विरोधियों पर हमले बोल रहे हैं. इस बीच प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज को कांग्रेस को घेरते हुए तंज कसा है. उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी.
अंबाला में मीडिया से बातचीत में प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा "अब उन्हें धीरे-धीरे एहसास हो रहा है कि कांग्रेस की सरकार नहीं बनने जा रही है, इसलिए उनके लिए बेहतर है कि वे अभी से ब्रेक लगाना शुरू कर दें ताकि आने वाले झटके से बचा जा सके."
अंबाला: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने कहा "अब उन्हें धीरे-धीरे एहसास हो रहा है कि कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है, इसलिए उनके लिए बेहतर है कि वे अभी से ब्रेक लगाना शुरू कर दें ताकि आने वाले झटके से बचा जा सके।" pic.twitter.com/wjdtQB2bPA
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 28, 2024
अनिल विज का कांग्रेस पर हमला
इससे पहले हरियाणा के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने 27 सितंबर को भी कांग्रेस को घेरते हुए हमला बोला था. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा था, ''उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, कांग्रेस ने तो झूठ बोलने की यूनिवर्सिटी खोल रखी है. कांग्रेस पहले इस यूनिवर्सिटी में लोगों को कोर्स करवाती है, फिर क्षेत्र में भेजा जाता है.''
कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलने का काम करती है-विज
अनिल विज ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी हमला बोला था. उन्होंने कहा, ''इनके नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था, बैंक खातों में खटाखट 8500 रुपए भेजे जाएंगे. जहां पर कांग्रेस की सरकार है, वहां पर लोगों को 8500 रुपए खटाखट देना चाहिए. कांग्रेस सरकार सिर्फ झूठ बोलने का काम करती है.''
राहुल गांधी के उस आरोप पर कि बीजेपी हरियाणा को बर्बाद कर रही है, उन्होंने कहा, ''कांग्रेस की बर्बादी के निशान हरियाणा से मिटे नहीं हैं. BJP ने तो हरियाणा में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है और ईमानदारी से सरकार चलाई है. कांग्रेस ने तो हरियाणा को लूटने का काम किया है. हरियाणा की जनता इस बार कांग्रेस को जड़ से उखाड़ कर फेंक देगी.''
ये भी पढ़ें:
‘10 साल के शासन में...’, BJP और कांग्रेस की तुलना करते हुए अशोक गहलोत ने किया बड़ा दावा