CM बनने के बयान पर अनिल विज अब बोले, 'अगर पार्टी मौका देगी तो हरियाणा की...'
Haryana Election 2024: हरियाणा के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने अंबाला में कहा कि मैं 7वीं बार चुनाव लड़ने जा रहा हूं. मुझे अभी जितना समर्थन मिल रहा है, उससे पहले कभी नहीं मिला है.
![CM बनने के बयान पर अनिल विज अब बोले, 'अगर पार्टी मौका देगी तो हरियाणा की...' Haryana Assembly Election 2024 Anil Vij Statement On CM Face BJP CM बनने के बयान पर अनिल विज अब बोले, 'अगर पार्टी मौका देगी तो हरियाणा की...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/17/2bb3e4371371308874c8049985aacabb1726578348314957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने को लेकर फिर से प्रतिक्रिया दी है. वो मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अपने पुराने बयान पर ही कायम नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर कहा है कि वो सीएम बनते हैं तो प्रदेश की तस्वीर बदलकर रख देंगे.
अंबाला में मीडिया से बातचीत में बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा, ''मैं 6 बार चुनाव जीत चूका हूं और अब सातवीं बार चुनाव लड़ने जा रहा हूं. मुझे अभी जितना समर्थन मिल रहा है उससे पहले नहीं मिला है.'' CM बनने के अपने पुराने बयान पर उन्होंने कहा, ''हमें पूरी उम्मीद है कि पार्टी अगर मौका देगी तो हरियाणा की तस्वीर और तक़दीर बदल दूंगा.''
अनिल विज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को लेकर की थी दावेदारी
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के उम्मीदवार अनिल विज ने रविवार (15 सितंबर) को मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मैं छह बार विधायक बन चुका हूं और सातवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा था, ''मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन इस बार मुझ पर पूरे हरियाणा और अंबाला की जनता का मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुत दबाव है.''
उन्होंने आगे कहा, इसलिए इस बार मैं वरिष्ठ नेता होने के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा करूंगा. वो मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं ये उनका अधिकार क्षेत्र है. अगर मुझे मुख्यमंत्री बना दिया तो मैं हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा, मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा.''
अरविंद केजरीवाल पर क्या बोले अनिल विज?
हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने जो पाप किया है वह धूल नहीं जायेंगे. हरियाणा में आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी. आम आदमी पार्टी बुझता हुआ दिया है.'' बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
AAP नेता आतिशी के CM बनने पर पूर्व सहयोगी योगेंद्र यादव बोले, 'मुख्यमंत्री बनना दिल्ली के लिए...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)