Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार (3 अक्टूबर) को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. इससे पहले सभी सियासी दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में आप प्रत्याशी रविंद्र फौजदार के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि आठ अक्टूबर को पहली जीत वल्लभगढ़ से मिलनी चाहिए.


रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इन लोगों ने फर्जी केस में डालकर इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया था. कुछ दिन पहले मैं पांच महीने के बाद जेल से छूटकर आया. जेल में इन्होंने मुझे शारीरिक, मानसिक यातनाएं दीं. मैं शुगर का मरीज हूं. इन लोगों ने 20 दिन तक मेरी इंसुलिन बंद कर दी. ये मुझे तोड़ना चाहते थे लेकिन इन्हें पता नहीं कि मैं हरियाणा से हूं. ये किसी को भी तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते है."


दिल्ली की तरह हरियाणा में भी करेंगे काम- केजरीवाल
प्रचार के दौरान पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा, "हरियाणा के आपके बेटे ने पूरे देश और दुनिया में हरियाणा का नाम रौशन किया है. दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार है. बीच में हरियाणा है यहां भी मुझे सेवा करने का मौका दे दो. दिल्ली में मैंने ऐसे ऐसे काम करे हैं. आपको पता है न दिल्ली में बिजली मुफ्त है. दिल्ली में स्कूल अच्छे कर दिए, शिक्षा अच्छी कर दी. मोहल्ला क्लिनिक बनवा दिए. महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा कर दी. बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा दी. ये सारे काम हरियाणा में करवा दूंगा, बस एक बार झाड़ू का बटन दबा दो."


'आप प्रत्याशी रात दो बजे भी आएगा काम' 
उन्होंने आगे कहा, "बल्लभगढ़ में सड़के टूटी पड़ी हैं, पावर कट होता है, जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं ये सब आपका भाई रविंद्र फौजदार ठीक करेगा. ये आप ही के बीच का लड़का है. आपके साथ ही रहेगा दूसरे नेताओं की तरह भागेगा नहीं. रात को दो बजे भी अगर इसकी जरूरत पड़ेगी तो आपके साथ खड़ रहेगा. इसकी गारंटी मैं लेता हूं. आपको तीन नंबर दबाना है जिससे ये एक नंबर पर आए. आठ अक्टूबर को पहली जीत बल्लभगढ़ से मिलनी चाहिए."


ये भी पढ़ें


'अगर हरियाणा में हमारी सरकार बनी तो...', अभय चौटाला ने कर दिया बड़ा दावा