अरविंद केजरीवाल के जेल से आने के बाद हरियाणा में क्या है AAP की रणनीति? संदीप पाठक ने बताया पूरा प्लान
Haryana Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से प्रत्याशियों में अलग उत्साह है.
Haryana Assembly Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं. वहीं उनकी रिहाई के बाद आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं में अलग ही जोश है. ऐसे में जब आप मुखिया जेल से बाहर आ गए हैं तो हरियाणा में पार्टी ने खास रणनीति बनाई है. हरियाणा में पार्टी के प्लान को लेकर सांसद संदीप पाठक ने जानकारी दी.
आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाहर आने के बाद पूरा कैडर जोश में है. हम दिल्ली, हरियाणा और अन्य जगहों के लिए भविष्य की गतिविधियों की योजना बना रहे हैं."
CM @ArvindKejriwal जी के बाहर आने के बाद पूरा कैडर जोश में है। हम दिल्ली, हरियाणा और अन्य जगहों के लिए भविष्य की गतिविधियों की योजना बना रहे हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) September 14, 2024
हरियाणा में हमारा मज़बूत कैडर है, हर गांव में संगठन है। हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं। वहां हमारे बहुत मजबूत और अच्छे उम्मीदवार… pic.twitter.com/zA2G6Fi8b2
संदीप पाठक ने आगे कहा, "हरियाणा में हमारा मजबूत कैडर है, हर गांव में संगठन है. हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं. वहां हमारे बहुत मजबूत और अच्छे उम्मीदवार हैं. हरियाणा में नतीजे अच्छे आने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल भी वहां प्रचार करने के लिए जाएंगे."
'अरविंद केजरीवाल के आने से मजबूत होगी आप'
इससे पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि आप हरियाणा और दिल्ली में भाजपा को हराएगी. अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी हमें मजबूत करेगी. वहीं आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आप सुप्रीमो हरियाणा विधानसभा चुनाव की कमान संभालेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने उनके नेतृत्व में गुजरात और दिल्ली में चुनाव लड़ा है और हरियाणा में भी उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें
'आज हरियाणा के कोने-कोने से...', BJP नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले दीपेंद्र हुड्डा