Haryana Assembly Election 2024: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इस गठबंधन ने भाईचारे का अच्छा माहौल बनाया है. जो युवा बीजेपी और कांग्रेस से परेशान हैं, उनमें एक नई हिम्मत आई है कि अब युवाओं के मुद्दों पर बात होगी. मुझे पूरा भरोसा है कि हम अपनी सीटें जीतेंगे और हरियाणा में एक नया विकल्प तैयार होगा. हरियाणा में हमें जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं. हम जातिगत जनगणना भी कराएंगे और उसके आंकड़े भी जारी करेंगे. 


चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि बजट में अपना हिस्सा भी अपने लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे, चाहे वह डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से हो या गांव में स्पोर्ट्स कॉलेज बनाकर हो या फिर गांव में ट्रैक बनाकर हो और तमाम तरह के प्रयास करके विकसित गांव बने, शहर तो विकसित है शहरों में बहुत बड़ी आबादी है लेकिन गांव विकसित हो और गांव की प्रतिभा का सम्मान हो. स्पोर्टस में गांव की जो प्रतिभा है वो दब जाती है उस प्रतिभा को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए काम करेंगे. ताकि हरियाणा का नौजवान प्रदेश और देश का नाम दुनिया में रोशन करें. इसके लिए हम काम करेंगे.


JJP- ASP गठबंधन आज जारी करेगा मेनिफेस्टो
जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) गठबंधन आज 29 सितंबर को अपना मेनिफेस्टो जारी करेगा. दोनों पार्टियां संयुक्त रूप से अपना घोषणापत्र जारी करेगी. जिसको लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह पंचायती राज में महिलाओँ को आरक्षण मिला है उसी तरह से प्रोफेसर, टीचर, लेक्चरर के पद पर महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का कैंप लगाएंगे. सभी गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएगी. गांवों के युवाओँ को शहरों में रहने के लिए ठिकाना तलाशना पड़ता है उनके लिए छात्रावास बनाये जाएंगे.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में JJP-ASP कल जारी करेगी अपना मेनिफेस्टो, इन मुद्दों पर रहेगा दुष्यंत चौटाला का जोर