Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार चरम पर है. पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले करते नजर आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर तंज कसा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि हरियाणा में बीजेपी के लिए अब कोई मौका नहीं है.
पीएम मोदी की 'कांग्रेस कमजोर हो रही है' टिप्पणी पर भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''वह (पीएम मोदी) भ्रम में हैं. जब भी स्थिति में थोड़ा सुधार होता है, कंगना रनौत जैसे सांसद बयान देते हैं और सब कुछ उसी स्तर पर वापस आ जाता है. बीजेपी के पास हरियाणा में कोई मौका भी नहीं है."
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला था हमला
बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोनीपत में मंगलवार (24 सितंबर) को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि अगर वह गलती से भी हरियाणा में सत्ता में आ गई तो उसकी अंदरूनी कलह के कारण स्थिरता और विकास दांव पर लग जाएगा और यह राज्य को बर्बाद कर देगा. उन्होंने कहा था, ''कांग्रेस में जिस तरह से अंदरूनी कलह बढ़ रही है, उसे पूरा हरियाणा देख रहा है और वोटर्स को सावधान रहना होगा.''
उधर, मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने 2021 में निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग की थी. इस टिप्पणी से जहां रनौत एक बार फिर राजनीतिक विवाद में घिर गईं तो वहीं बीजेपी ने एक बार फिर उनके इस बयान से किनारा कर लिया है, जबकि कांग्रेस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
हालांकि बाद में सांसद कंगना रनौत बुधवार (25 सितंबर) को अपनी उस टिप्पणी से पीछे हट गईं. रनौत ने कहा कि ये उनके निजी विचार हैं और पार्टी के रूख को प्रदर्शित नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana Election: ‘भूपेंद्र सिंह हुड्डा 100 बार कान पकड़कर…’, CM नायब सिंह सैनी ने क्यों कही ये बात?