Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में आठ अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जहां उनके पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने की संभावना है. हुड्डा को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा रात में अपने दिल्ली स्थित आवास पर रुकेंगे. सोमवार की दोपहर रोहतक स्थित अपने आवास पर लौटने से पहले हुड्डा पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं.


कुमारी सैलजा-रणदीप सुरजेवाला भी CM पद के दावेदार?


भूपेंद्र हुड्डा के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि वह रविवार शाम को रोहतक स्थित अपने आवास से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, तो हुड्डा ने शनिवार को दोहराया कि पार्टी में एक निर्धारित प्रक्रिया है, जिसके अनुसार पार्टी विधायकों की राय ली जाएगी, फिर आलाकमान फैसला करेगा.


यह पूछे जाने पर कि कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, तो इसके जवाब में हुड्डा ने कहा कि राजनीति ऐसी चीज है कि कोई भी आकांक्षा रख सकता है, लेकिन इसके लिए एक तय प्रक्रिया है. गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार शाम को समाप्त हो गया और नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे.


मतदाताओं का भूपेंद्र हुड्डा ने किया धन्यवाद


इससे पहले पूर्व सीएम ने रविवार को रोहतक में अपने आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रदेश के मतदाताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल तो अब आए हैं वे पहले से कह रहे हैं कि इस बार लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत से सत्ता में लाने का मन बना लिया है. क्योंकि लोगों ने कांग्रेस सरकार की 2005 से 2014 तक उपलब्धियों को देखा और फिर 2014 से 2024 तक बीजेपी-जेजेपी सत्ता की विफलताओं का देखा. इसलिए उन्होंने कांग्रेस को जिताने का फैसला किया.


यह भी पढ़ें: '... उसी दिन हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बन गया था माहौल', एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले दीपेंद्र हुड्डा