Haryana Election: हरियाणा में किसकी लहर, 36 बिरादरी ने क्या तय किया? भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा दावा
Haryana Election 2024: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी ने तय कर लिया है अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी.
![Haryana Election: हरियाणा में किसकी लहर, 36 बिरादरी ने क्या तय किया? भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा दावा Haryana Assembly Election 2024 Bhupinder Singh Hooda Said wave in favour of Congress Haryana Election: हरियाणा में किसकी लहर, 36 बिरादरी ने क्या तय किया? भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/03/69a74eda8ca5969ef55a9eb93b983c701727937509335743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग से पहले गुरुवार शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव प्रचार अच्छा चल रहा है. पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर है. 36 बिरादरी ने तय कर लिया है कि हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी. दलित कांग्रेस के साथ हैं. बीजेपी मुद्दाविहीन है. उन्होंने अब तक अपनी एक भी उपलब्धि नहीं बताई है.
इससे पहले बुधवार को भिवानी में कांग्रेस-कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश के समर्थन में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है. बीजेपी की किसान और आमजन विरोधी नीतियों से पूरा प्रदेश परेशान है.
#WATCH | Haryana Elections | Rohtak: Haryana LoP and Congress candidate from Garhi Sampla-Kiloi, Bhupinder Singh Hooda says, "Campaigning went well. There is a wave in support of Congress across the state. 36 fraternities will decide that the Congress will form the next… pic.twitter.com/249FEV73nY
— ANI (@ANI) October 3, 2024 [/tw]
सरकार ने किसानों पर अत्याचार किए- हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि किसानों की आमदनी दुगनी करने का वायदा करने वाली सरकार ने उनपर अत्याचार किए हैं. 3 काले कानूनों के खिलाफ किसानों को आंदोलन चलाना पड़ा, जिसमें 750 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी. बीजेपी ने किसान, मजदूर और कर्मचारी हर वर्ग पर जुल्म किए हैं. बीजेपी ने किसानों की आमदनी दोगुनी का वादा किया, लेकिन सरकार ने बीज और खाद के दाम बढ़ा दिए.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के वायदों को दोहराते हुए कहा कि महिलाओं के खाते में हर महीने 2 हजार रुपये दिए जाएंगे. 500 रुपये सिलेंडर दिया जाएगा. एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी. विधवाओं को 6 हजार रुपये महीने पेंशन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने नौकरी को ठेके पर देना शुरू कर दिया है, वो खुद ठेकेदार बन गई है. इन ठेके की नौकरियों में न आरक्षण, न योग्यता है और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. कांग्रेस की सरकार बनने पर 2 लाख युवाओं को पक्की नौकरियां दी जाएंगी. कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कुमारी सैलजा ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, क्या है वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)