Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट हमेशा चर्चाओं में रही है. दरअसल, इस सीट से पहली बार चुनाव लड़कर मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचे थे. दूसरी बार भी वे इसी सीट से लड़ें और मुख्यमंत्री बने. इसके बाद नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इसी विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की. इस बार बीजेपी CM सैनी की जगह जगमोहन आनंद को मैदान में उतारा है. बुधवार को जगमोहन आनंद ने अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.


नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान जगमोहन आनंद ने कहा, "यह मेरे जैसे पार्टी कार्यकर्ता के लिए बहुत भाग्यशाली दिन है, जिसने अपना नामांकन दाखिल किया है. इससे पहले वे अन्य प्रत्याशियों के साथ नामांकन दाखिल करने जाया करते थे. लेकिन, परमात्मा पर विश्वास था आज वो दिन आया है, जब मैं भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करवाने आया हूं, इससे बड़ा दिन मेरे लिए नहीं हो सकता."


वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको पता था कि आपको टिकट मिलेगा, इसपर बीजेपी प्रत्याशी ने कहा, "न तो मैंने और न ही मेरे परिवार ने कभी चुनाव के लिए टिकट पाने के बारे में सोचा था. पार्टी मेरी मां हैं, अगर मुझे टिकट नहीं मिलता तो भी मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं होती."



कांग्रेस हार की तरफ आगे बढ़ चुकी है- जगमोहन आनंद
वहीं बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "जगमोहन आनंद ने करनाल से अपना नामांकन दाखिल किया है. मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. इस बार विधानसभा चुनाव काफी रोचक होने वाला है. कांग्रेस हार की तरफ आगे बढ़ चुकी है, जिसका प्रमाण ये है कि वो दूसरी पार्टियों की तरफ गठबंधन का हाथ बढ़ा रही है और दूसरी पार्टियां हाथ पीछे खींच रही हैं. बीजेपी के शासनकाल के सामने कांग्रेस फिकी पड़ रही है."


यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की 2 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, कुमारी सैलजा के चुनाव लड़ने पर साफ हुई तस्वीर