Haryana Election 2024: हरियाणा में बागियों को मनाने के लिए आखिरी दांव, दीपेंद्र हुड्डा और नायब सैनी ने संभाली कमान
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी का सोमवार को अंतिम दिन है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी-अपनी पार्टी के बागियों को मानने में जुटे हुए हैं.
Haryana Vidhan Sabha Chunav 024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच आज सोमवार (16 सितंबर)को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस अपनी जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है, लेकिन दोनों पार्टियों की राह में बागी बड़ी रुकावट बने हुए हैं. इसलिए दोलों दलों के बड़े नेता बागियों को मनाने में जुटे हुए हैं.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोनीपत में राजीव जैन और उनकी पत्नी कविता जैन से मुलाकात की है. राजीव जैन ने बीजेपी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा है. बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कविता जैन को टिकट न मिलने पर उनकी रोते हुए तस्वीरें सामने आई थी. वहीं रविवार को सीएम नायब सिंह सैनी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम विलास शर्मा से भी महेंद्रगढ़ में मुलाकात की थी.
हालांकि, राम विलास शर्मा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वो अपना नामांकन वापस लेंगे और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव नहीं लड़ेंगे. सीएम सैनी ने बीते दिनों नारनौल से बागी उम्मीदवार और महिला मोर्चा की नेता भारती सैनी से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा पार्टी के नेता बागी उम्मीदवारों को फोन करके भी मनाने की कोशिश कर रहे हैं.
नायब सिंह सैनी ने कहा कि राजीव जैन और कविता जैन पार्टी के लिए मदद करेंगे. हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. वहीं कांग्रेस सांसद जय प्रकाश के बयान पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में इस तरह के बयान देना है. इससे समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह वो कभी नहीं सोचते हैं. वहीं अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि सभी को मुख्यमंत्री बनने की इच्छा होनी चाहिए.
दीपेंद्र हुड्डा आज जसबीर मलौर से करेंगे मुलाकात
वहीं कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा भी बागियों को फोन करके मनाने की कोशिश कर रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा आज अंबाला में बागी उम्मीदवार जसबीर मलौर से मिलेंगे और उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे. बता दें कांग्रेस की बागी चित्रा सरवारा अंबाला छावनी, पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी पानीपत शहर और विजय जैन पानीपत ग्रामीण से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर अडिग हैं.
रोहिता रेवड़ी ने बताया कि पार्टी पदाधिकारियों ने उनसे संपर्क किया था. चरखी दादरी में कांग्रेस के बागी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अजीत फोगाट, पूर्व चेयरमैन संजय छपारिया और बाढड़ा हलके से हरियाणा क्रशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसोला भी चुनाव लड़ने की बात की है.