Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों पार्टियों ने कई अलग-अलग जातियों के प्रत्याशियों पर दांव खेला है.
बीजेपी-कांग्रेस ने किस जाति के कितने उम्मीदवारों को दिया टिकट?
हरियाणा की सभी 90 सीटों की बात करें तो बीजेपी ने जनरल कैटेगरी के 51 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इसमें 16 जाट, जट सिख-1, ब्राह्मण-11, बनिया- 5, पंजाबी-11, बिश्नोई-2, राजपूत-3, रोर-2 शामिल हैं. इसके अलावा ओबीसी के 21 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिसमें अहीर-7, गुर्जर-6, मुस्लिम- 2, कंबोज-1, कुम्हार-1, सैनी-2, कश्यप-1 और 1 बैरागी को भी टिकट दिया है. वहीं एससी के 17 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
बात करें कांग्रेस की तो पार्टी ने जनरल कैटेगरी के 47 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इसमें जाट 27, जट सिख- 3, ब्राह्मण-5, बनिया- 2, पंजाबी- 7, बिश्नोई-1, राजपूत-1 और 1 रोर को टिकट दिया है. इसके अलावी 17 एससी के उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा है. वहीं ओबीसी के 25 लोगों को टिकट दिया गया है, जिसमें अहीर-6, गुर्जर-7, मुस्लिम-5, कंबोज-2, खत्री-1, कुम्हार-1, सैनी-2 और 1 तेली भी शामिल हैं.
कांग्रेस को जाट उम्मीदवारों पर ज्यादा भरोसा
कुल मिलाकर देखा जाए तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों ने टिकट बंटवारे में इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि किस जाति को कितनी अहमियत देनी है. बीजेपी ने गैर जाट उम्मीदवारों पर ज्यादा भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने जाट उम्मीदवारों पर ज्यादा भरोसा जताया है. हरियाणा की राजनीति में जाट बनाम नॉन जाट का समीकरण हावी रहता है. हरियाणा में नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. इसके बाद भी दोनों राजनीतिक पार्टियों बागी उम्मीदवारों को मनाने में जुटी है. ताकि उन्हें चुनावों में कोई नुकसान न उठाना पड़े.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में कब तक एक्टिव रहेगा मानसून? तापमान गिरा, बारिश का अलर्ट, पंजाब में कैसा रहेगा मौसम