JJP छोड़ने वाले पवन खरखौदा पर BJP ने जताया भरोसा, किस MLA का टिकट काटकर बनाया प्रत्याशी?
Haryana Assembly Election 2024: बीजेपी ने खरखौदा सीट से विधायक जयवीर वाल्मीकि का टिकट काटकर जेजेपी से आने वाले पवन खरखौदा पर भरोसा जताया है. पिछले चुनाव में पवन खरखौदा जयवीर वाल्मीकि से हारे थे.
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: जननायक जनता पार्टी (JJP) छोड़कर बीजेपी का दामन थामन वाले पवन खरखौदा पर पार्टी ने भरोसा जताया है. उन्हें खरखौदा विधानसभा से टिकट दिया गया है. पवन खरखौदा इससे पहले दो बार चुनाव हार चुके हैं. टिकट मिलने के बाद पवन खरखौदा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं, पार्टी ने अंतिम पंक्ति में बैठने वाले कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है.
‘बाहरी प्रत्याशी ने धोखा दिया’
बीजेपी उम्मीदवार पवन खरखौदा ने आगे कहा कि खरखौदा विधानसभा के लोगों के साथ पिछले 15 सालों से धोखा हो रहा है. बाहरी प्रत्याशी जयवीर वाल्मीकि ने विधानसभा में कोई विकास नहीं करवाया है. मूलभूत सुविधाओं के लिए भी विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं किया गया है. वहीं डबल इंजन की सरकार ने देश का सबसे बड़ा मारुति प्लांट खरखौदा में लाने का किया काम है. बीजेपी पार्टी के राज में ही खरखौदा के चारों तरफ नेशनल हाईवे का जाल बिछा है. बिना खर्ची-पर्ची, बिना रिश्वत के युवाओं की सरकारी नौकरी लग रही है. वे बीजेपी की ओर से करवाए गए विकास कार्यों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे. इसके साथ ही पवन खरखौदा ने दावा किया कि संगठन और कार्यकर्ताओं के दम पर वे खरखौदा विधानसभा से चुनाव जीतेंगे.
JJP छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं पवन खरखौदा
बता दें कि पवन खरखौदा विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा वे अनूसूचित जाति वित्त और विकास निगम के चेयरमैन पद पर भी रहे हैं. 2019 के चुनावों में पवन खरखौदा ने जेजेपी की सीट पर चुनाव लड़ा था, हालांकि वे चुनाव हार थे. बीजेपी से चुनाव लड़ रहे जयवीर वाल्मीकि ने उन्हें शिकस्त दी थी. इस चुनाव में जयवीर वाल्मिकी को 38,577 और पवन खरखौदा को 37,033 वोट मिले थे. इलाके में मजबूत पकड़ के चलते बीजेपी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है.
यह भी पढ़ें: टिकट कटने पर बबीता फोगाट की पहली प्रतिक्रिया, 'मैं BJP के फैसले...'