Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची बाहर आने के बाद से विरोध के स्वर तेज हो गए हैं और कुछ बड़े नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. इस पर जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने तंज करते हुए कहा है कि एक इस्तीफा पोर्टल भी बनाया जाना चाहिए.


दुष्यंत चौटाला ने सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मोहनलाल बडोली को 'एक्स' पर टैग करते हुए लिखा, ''नेताओं को ऐसे ना रुलाया जाए, समाज सेवा का मौक़ा दिलाया जाए, पोर्टल सरकार से मेरा निवेदन है, एक इस्तीफा पोर्टल भी बनाया जाए.''


जेजेपी ने बीजेपी पर ऐसा तंज तब किया है, जब उनकी खुद की पार्टी के 7 विधायक उनका साथ छोड़ चुके हैं. इनमें आधे ने बीजेपी तो आधे ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. जेजेपी के पास अब केवल दुष्यंत, उनकी मां नैना चौटाला और अमरजीत ढांडा ही रह गए हैं. 






बाहरी को टिकट, अपनों को नहीं दिया मौका
बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की जिसमें कुछ नए लोग भी शामिल हैं. इनमें वैसे लोग हैं जो कि हाल के समय में दूसरी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए हैं. वहीं बीजेपी ने अपने कुछ विधायकों का टिकट नहीं दिया है, जिस वजह से उनमें नाराजगी देखी जा रही है. अब तक 20 नेता इस्तीफा दे चुके हैं, जिसमें एक मंत्री और विधायक भी शामिल हैं. 


नाराज नेताओं को मनाने की कवायद
कुछ नेताओं के दूसरी पार्टी ज्वाइन करने के आसार हैं तो कुछ नेता निर्दलीय लड़ने को तैयार हैं. हालांकि, बीजेपी इन नाराज नेताओं को मनाने की भी कोशिश कर रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि संघ और बीजेपी के स्थानीय नेताओं के जरिए इन्हें मनाने की कोशिश चल रही है. 


ये भी पढ़ें- BJP के कारण हनुमान बेनीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में नहीं उतारे प्रत्याशी? खुद किया खुलासा