Haryana Assembly Election 2024: छह बार के विधायक और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज (11 सितंबर) अंबाला कैंट सीट से नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने अपने आवास पर हवन किया. हवन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी की जनता बहुत सजग है सारा हरियाणा इस बात को मानता है, बल्कि सारा हिंदुस्तान इस बात को मानता है कि मेरे जैसे व्यक्ति को 6 बार विधायक बनाया.


बीजेपी नेता अनिल विज ने आगे कहा, ''राजनीति में वो लोग आते हैं जो राजनीतिक पृष्ठभूमि से होते हैं, या अमीर होते हैं. मेरे पास तो कुछ नहीं था, मेरे पिता रेलवे कर्मचारी थे और मैं एक बैंक में क्लर्क था. अंबाला की जनता ने फिर भी मुझे 6 बार विधायक बनाया है. अंबाला की जनता बहुत सजग है इसका जितना धन्यवाद आभार प्रकट किया जाए कम है.''



‘विज ने तीसरी बार सरकार बनने का किया दावा’
वहीं इससे पहले अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए अनिल विज ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार अंबाला छावनी में ऐसी गूंज पैदा कर देंगे, उस गूंज की भी गूंज इन लोगों (कांग्रेस) को रात को सोने नहीं देगी. ये लोग चारपाई से उठ-उठकर भागेंगे. अंबाला छावनी की गूंज सारे प्रदेश और देश में सुनाई देगी. एक ऐसी आवाज उठेगी जो भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार बनाएगी. हर शहर में जोश आएगा, हर शहर की जनता उठेगी. उसकी शुरूआत अंबाला छावनी से होगी.






कब-कब जीते अनिल विज?
बता दें कि अनिल विज पिछले 32 सालों से हरियाणा की राजनीति में सक्रिय है. 1990 में उन्होंने पहली बार उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. 1996 और 2000 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और विजेता बने. लेकिन साल 2005 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2009 के चुनाव में फिर उन्होंने जीत दर्ज की और अंबाला छावनी से विधायक बने.


2014 और 2019 में भी उन्होंने बीजेपी की टिकट पर जीत दर्ज की. अनिल विज की गिनती हरियाणा के कद्दार नेताओं में होती है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव: JJP और ASP की 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, BJP के बागी रणजीत चौटाला को दिया समर्थन