Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की नाराजगी की ख़बरों को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी ने इसे बड़ा चुनावी मुद्दा बना लिया है और लगातार कांग्रेस को घेर रही है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं कांग्रेस ने जिसे ठगा नहीं. कांग्रेस की करतूतों के कुएं के कंकाल कभी-कभी कौतूहल करते रहते हैं, अब ये कांग्रेस ही जाने. 


CM सैनी भी बोल चुके हैं हमला
इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी कुमारी सैलजा की नाराजगी पर कांग्रेस को घेर चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस दलितों का सम्मान नहीं करती. जब भी कोई दलित नेता आगे बढ़ना चाहता है तो कांग्रेस उसे कुचल देती है. उन्होंने कहा कि अगर कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री बनने की मांग कर तो क्या गुनाह कर दिया. सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेस परिवारवाद में फंसी पार्टी है, जैसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी परिवारवाद में फंसे है, वैसी ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे भी परिवारवाद में फंसे हैं. उनसे आगे कोई सोचता है तो उसे कुचल दिया जाता है.


वहीं रोहतक में रविवार को बीजेपी के उम्मीदवार मनीष ग्रोवर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि बीजेपी ही एक गरीब को मुख्यमंत्री बना सकती है, लेकिन कांग्रेस में सीएम बनने का कोई दूसरा नाम भी ले तो बापू-बेटे द्वारा कुचल दिया जाता है. जैसा कि कुमारी सैलजा के साथ आज हो रहा है.


सैलजा की नाराजगी पर क्या बोली कांग्रेस?
वहीं कुमारी सैलजा की नाराजगी और बीजेपी में जाने की चर्चाओं पर जब कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से  सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस के नेता मिलजुलकर चुनाव लड़ेंगे और सभी आपको चुनाव प्रचार में दिखेंगे. उनके अलावा पूर्व सांसद और कांग्रेस के उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा चुनाव में बीजेपी हताशा का सामना कर रही है. इसलिए वो कांग्रेस में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही है. उनकी पार्टी का नैरेटिव काम नहीं कर रहा है, क्योंकि उनके 10 साल के कार्यकाल में दिखाने के लिए कुछ नहीं है. कुमारी सैलजा उनकी पार्टी की वरिष्ठ नेता है. वे एक सच्ची कांग्रेसी हैं, उनका इस चुनाव में पूरा योगदान रहेगा.


यह भी पढ़ें: कुमारी सैलजा पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान, कहा- 'कोई नाराजगी...'