Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों का मोर्चा संभाल लिया है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार (16 सितंबर) को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है. बैठक में मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में हार के डर से गठबंधन करने में लगी थी.
पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ लोगों को भड़काने का काम कर रही है. वहीं मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया कि हरियाणा में तीसरी बार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी. इस दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले से निकलने के लिए इस्तीफे की बात कही है. आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनावों में केजरीवाल जनता जवाब देगी.
मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी नेता अनिल विज के मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर कहा कि सीएम पद की दावेदारी पेश करने की चाहत कोई भी रख सकता है, इसमें कोई आपत्ति नहीं है. बीजेपी ने फैसला कर लिया है कि अगले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही होंगे.
बागियों को मनाने का सिलसिला जारी
वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नामांकन के आखिरी दिन बागी नेताओं को मनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. सीएम सोनीपत में राजीव जैन और उनकी पत्नी कविता जैन से मुलाकात की. वहीं रविवार को सीएम नायब सिंह सैनी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम विलास शर्मा से भी महेंद्रगढ़ में मुलाकात की थी.
बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी का आज आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपने बागी नेताओं का मनाने में जुटी हुई है. वहीं 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.