Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार का गुरुवार को आखिरी दिन है. उससे पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसी बीच बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछता हूं कि जब वे हरियाणा में सत्ता में थे, तो उन्होंने स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट क्यों लागू नहीं की. कांग्रेस किसान विरोधी है. उन्होंने हरियाणा में एमएसपी गारंटी क्यों लागू नहीं की?


बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन में उन्होंने केवल 5.5 लाख करोड़ रुपये की फसलें क्यों खरीदीं, जबकि पीएम मोदी ने एमएसपी पर 18 लाख 28 हजार करोड़ रुपये की फसलें खरीदीं. कांग्रेस सरकार के दौरान खाद और यूरिया की कमी क्यों थी? उन्होंने किसानों की जमीन क्यों लूटी? मैं मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछना चाहता हूं कि कर्नाटक में 1200 किसानों ने आत्महत्या क्यों की. वे किसानों के घर क्यों नहीं गए?


कांग्रेस ने वादे पूरे नहीं किए- अनुराग ठाकुर


वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हरियाणा की जनता ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार चुनने का मन बना लिया है. उन्होंने तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को चुना और अब वे हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाएंगे. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में जनता से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. मैं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से पूछता हूं कि उन्होंने जनता से किए गए वादे पूरे क्यों नहीं किए.


मनसा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना 
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर हरियाणा के पंचकूला में नवरात्रि के पहले दिन श्री माता मनसा देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. देवी मां की कृपा हम सभी भारतीयों पर बनी रहे और विश्व में जो संकट है, आज जो युद्ध जैसे हालात हैं, उनमें शांति आए.


यह भी पढ़ें: Haryana Election: लाडवा में CM नायब सैनी के रोड शो में शामिल हुईं हेमा मालिनी, लोगों से की ये अपील