Haryana Assembly Election 2024: अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के रोड शो में शामिल हुईं. कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट पर रोड शो निकाला गया था, यहीं से सीएम सैनी चुनाव लड़ रहे हैं. खुले वाहन में सवार मथुरा सांसद ने लोगों का अभिवादन किया. हेमा मालिनी के एक तरफ मुख्यमंत्री और दूसरी तरफ उनकी पत्नी सुमन सैनी नजर आई. बीजेपी की नजर तीसरी बार राज्य में सत्ता वापसी पर है.


इस दौरान हेमा मालिनी ने लोगों से अपील की कि वे मुख्यमंत्री सैनी के हाथों को मजबूत करने के लिए बीजेपी को वोट देकर लाडवा और पूरे हरियाणा में कमल खिलाएं.


‘कांग्रेस ने झूठ और लूट की राजनीति की’ 
वहीं सीएम सैनी ने दावा किया कि बीजेपी बड़े जनादेश के साथ सत्ता में लौटेगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा झूठ और लूट की राजनीति की है. पिछले दो चुनावों की तरह पांच अक्टूबर के चुनाव में भी लोग उन्हें खारिज कर देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा बीजेपी के सत्ता में लौटने पर हरियाणा का तेज गति से विकास किया जाएगा. 


हरियाणा में BJP की सुनामी आने वाली है- सीएम सैनी
एक्स पर पोस्ट कर रोड शो के बारे में जानकारी देते हुए सीएम सैनी ने लिखा, "चुनावी अभियान की अंतिम बेला में लाडवा में विशाल रोड शो किया. मेरे विधानसभा के परिवारजनों ने जिस उत्साह और उमंग के साथ रोड शो में हिस्सा लिया उसके लिए तहेदिल से आभार. लाडवा की देवतुल्य जनता-जनार्दन 8 अक्टूबर को भारी बहुमत के साथ कमल खिलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है."


सीएम सैनी ने आगे लिखा, "न केवल लाडवा बल्कि पूरे प्रदेश की जनता का बीजेपी के प्रति प्रेम यह बता रहा है कि हरियाणा में बीजेपी की सुनामी आने वाली है, जिसमें कांग्रेस चारों खाने चित हो जाएगी. मेरा आपसे वादा है लाडवा के विकास में कोई कसर नहीं रहेगी, आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा. बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी के इस रोड शो में शामिल होने पर उनका धन्यवाद."


यह भी पढ़ें: Haryana Election: हरियाणा चुनाव में वीरेंद्र सहवाग की एंट्री, कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी के लिए मांगे वोट