'साफ हो गया है कि हरियाणा...', AAP- कांग्रेस गठबंधन की चर्चा पर बोले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
Haryana Election 2024: हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इससे हमें कोई चुनौती नहीं है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच एक बार गठबंधन की चर्चा तेज हो गई है. मंगलवार (3 सितंबर) को हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के साथ अलायंस की बात चल रही है. वहीं अब इस चर्चा के बीच दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से सांसद मनोज तिवारी का बयान सामने आया है.
मनोज तिवारी ने कहा, ''अगर कांग्रेस को हरियाणा में गठबंधन की जरूरत महसूस होती है, तो यह दर्शाता है कि हरियाणा के लोग लगातार तीसरी बार बीजेपी पर भरोसा करते हैं. जहां तक कांग्रेस का सवाल है, फारूक अब्दुल्ला के साथ गठबंधन करने के बाद हरियाणा में उनका बचा-खुचा प्रभाव भी खत्म हो गया है.''
Delhi: BJP MP Manoj Tiwari on Aam Aadmi Party and Congress Alliance in Haryana says, ''If Congress feels the need for an alliance in Haryana, it indicates that the people of Haryana trust the BJP for the third consecutive time. As for Congress, any remaining influence they had… pic.twitter.com/THdIcs1V9g
— IANS (@ians_india) September 3, 2024
'कश्मीर में 370 को फिर से लाना चाहती है कांग्रेस'
मनोज तिवारी ने आगे कहा, कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस से हाथ मिला लिया. फारूक अब्दुल्ला वही हैं जो कहते हैं कि हम धारा 370 को वापस लगाएंगे. 370 लगाने का मतलब है कि दलित समाज का अधिकार खत्म. अगर एक सफाई कर्मचारी का बच्चा है वो सफाई ही करेगा, ये 370 के तहत होता है.
दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने ये भी कहा, "जब से ये हरियाणा, दिल्ली और देश के लोगों ने सोचा कि 370 फिर से हटाना मतलब अलग विधान, अलग प्रधान और अलग निशान की तैयारी कर ही है कांग्रेस. अब हरियाणा में पूरी जमीन खिसकने के बाद इनको लगता है आम आदमी पार्टी से मिलेंगे. इसका मतलब आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस के साथ 370 को वापस लाना चाहती है."
'गठबंधन से कोई चुनौती नहीं'
मनोज तिवारी ने गठबंधन पर आगे कहा कि इससे हमें कोई चुनौती नहीं है. इन्होंने दिल्ली में गठबंधन किया था, वहां सातों सीटें हारे और जितना दोनों को अलग अलग मिला उतने मार्जिन से हम दिल्ली में जीते हैं.
ये भी पढ़ें
हरियाणा में AAP के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस? दीपक बाबरिया ने किया बड़ा खुलासा