क्या BJP ने नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल सहित 4 नेताओं को पार्टी से निकाला? यहां जानें सच्चाई
Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ कि बीजेपी ने सावित्री जिंदल को पार्टी से बाहर कर दिया है. इसकी सच्चाई सामने आ गई है.
![क्या BJP ने नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल सहित 4 नेताओं को पार्टी से निकाला? यहां जानें सच्चाई Haryana Assembly Election 2024 BJP not Expelled Four Party Leaders Including naveen jindal mother savitri jindal क्या BJP ने नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल सहित 4 नेताओं को पार्टी से निकाला? यहां जानें सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/05/8fd294ea90c705ba19672d6bddaf4d161728106308268743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव वाले दिन बीजेपी के चार नेताओं को पार्टी से निकालने का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. इसमें चार निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. यहीं नहीं इस पोस्ट में बीजेपी के कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल का नाम भी है. वायरल पोस्टर को लेकर हरियाणा बीजेपी की तरफ से सच्चाई बताई गई है. एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की ओर से इस तरह की कोई भी चिट्ठी जारी नहीं की गई है. यह फेक न्यूज़ है.
वायरल पोस्ट में क्या लिखा था?
बता दें कि वायरल पोस्ट को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की तरफ से जारी प्रेस नोट बताया गया है, जिसमें लिखा गया है कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं को तुरंत प्रभाव से पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है. इस पोस्ट में सावित्री जिंदल, गौतम सरदाना, तरुण जैन और अमित ग्रोवर का नाम पार्टी से निष्कासित किए गए लोगों में शामिल हैं.
Fake News Alert
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) October 5, 2024
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा द्वारा इस तरह की कोई भी चिट्ठी जारी नहीं की गई है🙏🏻 pic.twitter.com/ipI8xqh41j
निष्कासन के सवाल पर क्या बोलीं थी सावित्री जिंदल?
वहीं सावित्री जिंदल से जब बीजेपी से निकालने की वायरल पोस्ट पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, "इसके बारे में मुझे कुछ मालूम नहीं है. मुझे पता लगेगा तो मैं आपको बताऊंगी. मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूं. हिसार परिवार की तरफ से जो परिवार चाहेगा वह करूंगी. निष्कासन के बारे में अभी बात नहीं करूंगी. उसके बारे में मुझे कुछ नहीं मालूम है." बता दें कि सावित्री जिंदल ने 2009 में कांग्रेस की टिकट पर हिसार सीट से जीत दर्ज की थी. 2014 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
घोड़े पर सवार होकर वोटिंग करने पहुंचे जिंदल
वहीं दूसरी तरफ सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर वोट डालने के लिए पहुंचे. इसको लेकर उन्होंने कहा कि घोड़े की सवार करना शुभ माना जाता है. मेरी मां सावित्री जिंदल हिसार से चुनाव लड़ रही हैं. वे हिसार के विकास के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान नवीन जिंदल ने मां के बीजेपी से बगावत को फैसले को सही बताया था. उन्होंने कहा था कि मैं पार्टी के टिकट वितरण के फैसले को सही मानता हूं, लेकिन मां के फैसले का भी सम्मान करता हूं और उनका साथ भी दूंगा.
यह भी पढ़ें: Haryana Election Polling Live: हरियाणा में 11 बजे तक इतना फीसदी हुआ मतदान, अनिल विज ने CM पद पर फिर किया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)