Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दांव पेंच जारी है. इस बीच दो दिनों तक लापता रहने के बाद बादली विधानसभा सीट से बीएसपी-आईएनएलडी के संयुक्त उम्मीदवार महेंद्र सिंह ने सोमवार (16 सितंबर) को अपना नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने चुपचाप कागजात लौटा दिये. 


जानकारी के मुताबिक वो मीडिया से बचते दिखा और उन्होंने पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की. बीएसपी के कुछ कार्यकर्ताओं में रोष भी दिखा. इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी. महेंद्र सिंह की ओर से अपना नामांकन वापस लेने की वजह का अभी पता नहीं चला है.






अचानक SDM ऑफिस पहुंचकर नामांकन लिया वापस


जानकारी के मुताबिक BSP और INLD के ज्वाइंट कैंडिडेट महेंद्र सिंह ने अचानक अपने कुछ समर्थकों के साथ एसडीएम ऑफिस पहुंचे और अपना नामांकन वापस ले लिया. बताया जा रहा है कि वो इससे पहले रविवार की दोपहर से लापता हो गए थे. इस बारे में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार की सुबह निर्वाचन अधिकारी से शिकायत भी की.


INLD से गठबंधन में BSP के खाते में थी बादली सीट


हरियाणा में विधानसभा का चुनाव इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और बीएसपी साथ मिलकर लड़ रही है. गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग फॉर्मूले के मुताबिक बादली विधानसभा सीट बीएसपी के खाते में गई थी, जहां पार्टी ने महेंद्र सिंह पर भरोसा करते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया था. उनके अचानक नामांकन वापस लेने से यहां चुनावी जंग बेहद ही रोचक हो सकता है.


हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार (16) सितंबर को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. अब तक कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है. प्रदेश में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होने जा रही है, जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Haryana: सोनीपत के बागी को मनाने में कामयाब रहे CM सैनी, वापस लिया नामांकन, टिकट कटने पर निकले थे आंसू