Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान चरम पर है. इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की नाराजगी और पार्टी छोड़ने की अटकलें लगातार सुर्खियों में हैं. इस मसले पर हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कुमारी सैलजा के खून में कांग्रेस है और वो कभी पार्टी छोड़ने का सोच भी नहीं सकती हैं.


रेवाड़ी में मीडिया से बातचीत में कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा, ''जब मुझे टिकट नहीं मिला तो मैं भी नाराज था, लेकिन मैंने पार्टी नहीं छोड़ी. हमारे खून में कांग्रेस है और कुमारी सैलजा जी के खून में भी कांग्रेस है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.'' 






'हमलोग राहुल और सोनिया गांधी का हाथ मजबूत करेंगे'


उन्होंने आगे कहा, ''कुछ लोग ऐसे हैं जो बेवजह इस तरह की अफवाहें उडा़ते हैं. पार्टी के अंदर रहकर ही हमलोग कांग्रेस के लिए काम करेंगे. हमलोग राहुल गांधी और सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे जी का हाथ मजबूत करेंगे. कुमारी सैलजा मेरी बहन हैं. उम्र में मुझसे छोटी है लेकिन नेता बहुत अनुभवी हैं. मुझे नहीं लगता है कि इस प्रकार की जो अफवाहें उड़ाई जा रही हैं वो सही हैं. 


कैप्टन अजय सिंह यादव का मनोहर लाल खट्टर पर हमला


उन्होंने हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ''मनोहर लाल खट्टर जी इस प्रकार की अफवाहें उड़ा रहे हैं, वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी वाले ऑफर तो पता नहीं किस-किस को दे देते हैं. मुझे में 2014 में ऑफर दिया था और जब राज्यसभा के चुनाव हुए तो भी मुझे ऑफर दिया गया था. इस प्रकार के ऑफर आते रहते हैं.'' 


'सैलजा किसी भी हालत में कांग्रेस नहीं छोड़ेंगी'


हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता ने ये भी कहा, ''हमारी जो विचारधारा है, वो इन सांप्रदायिक ताकतों से मिलती नहीं है. कुमारी सैलजा किसी भी हालत में कांग्रेस नहीं छोड़ेंगी. अभी मैं उनका बयान सुन रहा था. उन्होंने कहा था कि अंतिम सांस तक मैं कांग्रेस में रहूंगी और तिरंगे में लिपटकर जाऊंगी तो इससे ज्यादा कोई व्यक्ति और क्या कह सकता है.'' 


बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के विधानसभा चुनाव प्रचार से दूरी बनाने की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनसे बीजेपी में शामिल होने की अपील की थी. हरियाणा के पूर्व सीएम खट्टर ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई में कथित अंतर्कलह की ओर भी इशारा किया. उन्होंने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर भी तंज कसा.


ये भी पढ़ें:


Haryana Election: दुष्यंत चौटाला ने PM नरेंद्र मोदी की उम्र का किया जिक्र, 'उनको भी...'