Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने राहुल गांधी के आगामी हरियाणा दौरे को लेकर कहा कि वह राजनीतिक पर्यटन के लिए आ रहे हैं. जब वह हरियाणा आएंगे तो यहां की जनता उनसे सवाल करेगी, जिसका जवाब उन्हें देना होगा. सैनी ने कहा कि कांग्रेस का हाल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा होने वाला है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सीएम सैनी ने कहा, '' ऐसा स्पष्ट वातावरण बनते जा रहा है कि कांग्रेस का हाल भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा होने वाला है. अब तो कांग्रेस के नेता भी यह मानने लगे हैं. यही वजह है कि पिछले 15-20 दिनों में कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता हरियाणा आने को तैयार नहीं हुआ. अब हताशा की हालत में कांग्रेस कभी दो बार घोषणापत्र जारी कर देती है तो कभी उनके नेता उटपटांग बयानबाजी कर रहे हैं.''
हरियाणा आकर घूमें राहुल गांधी- सीएम सैनी
राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर सीएम सैनी ने कहा, ''कांग्रेस असमंजस की स्थिति में है और उसे नहीं पता कि उसे क्या करना चाहिए. अब खबर आई है कि विदेशी धरती पर आरक्षण विरोधी बयान देने वाले राहुल गांधी दो-तीन दिन के राजनीतिक पार्यटन पर आ रहे हैं. हरियाणा अच्छी जगह है. बीते 10 साल में बीजेपी की सरकार ने हरियाणा का चहुंओर विकास किया है. इसलिए वो यहां आएं, घूमे और अपना पर्यटन करें. कुछ सवालों के जवाब हरियाणा की जनता उनसे जरूरी पूछेगी जिसका जवाब राहुल जी देकर जाएं.''
'हिमाचल क्यों नहीं जाते राहुल गांधी'
सीएम सैनी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए आगे फिर कहा, ''हरियाणा का युवा राहुल गांधी से पूछेगा कि हुड्डा के राज में खर्ची-पर्ची पर उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है. हरियाणा का दलित पूछेगा कि आरक्षण का विरोध करने के बाद किस मुंह से हरियाणा आए हैं. हरियाणा का किसान पूछेगा कि किसानों की जमीन लूटकर दामाद जी को देने के बाद भी वह किसी मुंह से किसानों की बात करते हैं. माता-बहनें पूछेंगे कि हिमाचल की महिलाओं से किए गए वादों पर धोखा देने के बाद वह हिमाचल क्यों नहीं जाते, ये कुछ सवाल हैं जो हरियाणा के लोग पूछना चाहते हैं.''
ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा में 'हाथ' बदलेगा हालात या किंगमेकर की बढ़ेगी भूमिका?