Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) पर शायराना अंदाज में निशाना साधा. सीएम सैनी ने सोमवार को इंद्री विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर व्यंग्य बाण छोड़े.


सीएम सैनी ने शायराना अंदाज में कहा कि जिनके खुद के खाते खराब हैं, वो हमारा हिसाब पूछ रहे हैं. अभी तो सिर्फ ट्रेलर है, आगे 8 अक्टूबर को पूरा फिल्म दिखाएंगे. सीएम सैनी ने कहा कि मेरी घोषणाओं के बाद हुड्डा का पेट खराब होता है. हुड्डा ने कहा कि ''मैं सिर्फ घोषणाएं कर रहा हूं. लेकिन मैं उनको बता दूं कि ये सिर्फ घोषणाएं नहीं, बल्कि इसको धरातल पर उतारने का काम भी हमारी सरकार ने किया है. हुड्डा ने अपने 10 साल के शासन में क्या किया है. अगर मेरे 56 दिन के शासन की तुलना की जाए तो ये भी आपके 10 साल के शासन पर भारी पड़ेगा.''


बीजेपी उम्मीदवारों के लिए भी वोट मांग रहे सीएम सैनी
सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, करनाल जिले के इंद्री में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी राम कुमार कश्यप जी को बड़े मार्जिन से एक बार फिर जिताने का आह्वान किया. रामकुमार कश्यप ने इंद्री हलके के साथ-साथ, पिछड़ा वर्ग को मजबूती देने के लिए विधानसभा में आवाज बुलंद की है.


राज्य के सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे हरियाणा का विकास किया है और अपने सभी परिवारजनों के साथ न्याय किया है हरियाणा के विकास की रफ्तार यूं ही बनी रहे, इसलिए तीसरी बार पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार जरूरी है. बता दें कि बीजेपी शासित हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था. राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होना है. वहीं, नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Faridabad Crime: फरीदाबाद में जिम संचालक की पीट-पीटकर हत्या, बचाने आए भतीजों पर भी हमला