Haryana Election: ‘भूपेंद्र सिंह हुड्डा 100 बार कान पकड़कर…’, CM नायब सिंह सैनी ने क्यों कही ये बात?
Haryana Election 2024: सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसानों को लूटने वाली देश भर में कोई पार्टी है तो वो कांग्रेस पार्टी है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के साथ ही जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हुड्डा लगातार 10 सालों तक मुख्यमंत्री रहे और आज वे लगातार हिसाब मांग रहे हैं. उन्होंने किसानों के साथ हमेशा छल किया है. किसानों को लूटने वाली देश भर में कोई पार्टी है तो वो कांग्रेस पार्टी है.
सीएम सैनी ने कहा कि मेरे उनसे (हुड्डा) कुछ सवाल है. वे 10 वर्ष तक 2004 से 2014 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. आज बीजेपी हरियाणा के किसान की 24 फसलें MSP पर खरीदने का काम कर रही हैं. कांग्रेस ने किसान की कितनी फसलें खरीदीं? हुड्डा और राहुल गांधी जवाब दें कि इतिहास के 70 साल में कभी भी उन्होंने किसानों को सालाना कोई नियमित राशि दी है?
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और हुड्डा बताएं भोले-भाले किसानों की जमीनों को छीनकर, लूटकर दिल्ली के दामाद को जो देने का काम किया है, उसके बाद वे किसानों से कैसे नजरें मिला रहे हैं? अगर राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा 100 बार कान पकड़कर माफी मांगें तब भी किसान उन्हें माफ नहीं करेंगे. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस और हुड्डा मुझे जवाब देंगे.
#WATCH रेवाड़ी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार 10 सालों तक मुख्यमंत्री रहे और आज वे लगातार हिसाब मांग रहे हैं। उन्होंने किसानों के साथ हमेशा छल किया है... किसानों को लूटने वाली देश भर में कोई पार्टी है तो कांग्रेस पार्टी है... मेरे… pic.twitter.com/Xwq6pEcOMU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
कांग्रेस की चादर पूरी तरह फट चुकी है- नायब सैनी
नायब सैनी रेवाड़ी में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की चादर पूरी तरह फट चुकी है अब जनता उसे मेदांता के आईसीयू में भर्ती कराएगी. प्रधानमंत्री मोदी की सोच से रेवाड़ी में AIIMS का सपना पूरा होने जा रहा है. बीजेपी 10 वर्ष में हरियाणा की जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है.
सैनी ने कहा कि हमने 100 दिनों का एजेंडा बनाकर राज्य के विकास को गति दी है. हुड्डा ने सिर्फ 100 गज के प्लॉट का लॉलीलाप दिया था. लेकिन, हमारी सरकार ने पात्र लोगों को प्लॉट भी दिया और कागज भी दिए. कांग्रेस अग्निवीरों की चिंता करना छोड़ दे हम हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी देंगे. 8 अक्टूबर को कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है.
यह भी पढ़ें: 'हरियाणा में BJP-कांग्रेस के बीच मुकाबला नहीं', नितिन गडकरी का बड़ा बयान, चुनाव से हटकर लोगों से की ये अपील