Haryana Election 2024: AAP और अखिलेश यादव की SP को कितनी सीटें ऑफर करेगी कांग्रेस? सामने आई बड़ी खबर
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है. इस बीच खबर है कि समाजवादी पार्टी ने भी सीटों की मांग की है.
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर भी प्रदेश में हलचल तेज हो गई है. ऐसे में इस बीच कांग्रेस में भी मंथन का दौर जारी है और कहा जा रहा है कि 34 नामों पर मुहर लग चुकी है. वहीं अब प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि समाजवादी पार्टी ने भी कांग्रेस से सीटों की मांग कर दी है.
सूत्रों की मानें तो हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस समाजवादी पार्टी को एक से दो और आम आदमी पार्टी को करीब पांच सीटें ऑफर कर सकती है. इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से एक पर चुनाव लड़ा था. ऐसे में कांग्रेस से गठबंधन में वह कम से कम 10 सीटें चाहेगी. वहीं अब देखना होगा कि दोनों दल कैसे बीच का रास्ता निकालते हैं?
कांग्रेस ने इतने नाम किए फाइनल
सूत्रों का कहना है कि सपा के हरियाणा अध्यक्ष सुरेंद्र भाटी ने कुछ सीटों का ब्यौरा सपा मुखिया अखिलेश यादव को भेज दिया है. वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अगर हरियाणा विधानसभा चुनाव में ये सिलसिला शुरू हुआ तो अगले साल दिल्ली में भी कांग्रेस-आप के बीच गठबंधन हो सकता है.
दरअसल, सोमवार (2 सितंबर) को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक के बाद हरियाणा के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि "49 सीटों की लिस्ट पेश की गई. 34 सीटों पर क्लियरेंस हो गया है. 15 नाम पेंडिंग हैं, 22 मौजूदा विधायकों के नाम फाइनल हैं. बैठक होगी. उम्मीद है परसों तक हमारी सूची आ जाएगी."
हरियाणा में चुनाव कब?
हरियाणा में 5 अक्तूबर को वोटिंग होगी. नतीजों की गिनती 8 अक्तूबर को की जाएगी. पहले चुनाव की तारीख 1 अक्तूबर और वोटों की गिनती के लिए 4 अक्तूबर की तारीख तय की गई थी. लेकिन बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने तारीखों में बदलाव का फैसला लिया.