हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी ने CM फेस को लेकर इस नेता का लिया नाम, कर दिया बड़ा दावा
Haryana Election 2024: कांग्रेस ने हरियाणा में आधिकारिक तौर पर सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है. हालांकि भूपेंद्र हुड्डा के समर्थक उन्हें हरियाणा का अगला सीएम बता रहे हैं.
![हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी ने CM फेस को लेकर इस नेता का लिया नाम, कर दिया बड़ा दावा Haryana Assembly Election 2024 Congress candidate Rai Sonipat Jai Bhagwan Antil said Bhupinder Hooda will be CM हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी ने CM फेस को लेकर इस नेता का लिया नाम, कर दिया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/b526bdfac88194a8b75c77a2de9670251726844679944304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. सभी सियासी दल ताबड़तोड़ प्रचार करने में जुटे हुए हैं. इस बीच सोनीपत के राई से कांग्रेस उम्मीदवार जय भगवान अंतिल ने कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ही हरियाणा के मुख्यमंत्री होंगे.
एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान जय भगवान अंतिल ने कहा, "हरियाणा में एक तरफा कांग्रेस की लहर है. यहां बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है." उन्होंने ने तो यहां तक दावा कर दिया कि भूपेंद्र हुड्डा के नाम पर मुहर भी लग चुकी है.
कितना कड़ा है मुकाबला?
इसके अलावा राई से बीजेपी के प्रत्याशी कृष्णा गहलावत से मुकाबले को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार जय भगवान ने कहा कि उनसे मुकाबले में कोई मुश्किल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कृष्णा गहलावत व्यापारी हैं चुनाव जीतने के बाद बिजनेस में व्यस्त रहेंगी, लेकिन मैं किसान का बेटा हूं, इन्हीं के बीच से आया हूं इन्हीं के बीच रहूंगा और जनता की सेवा करूंगा.
इन मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव
वहीं राई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी जय भगवान ने कहा, "हम यहां से जीतने के बाद विकास ही विकास करेंगे. सड़क, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल के साथ-साथ पानी की निकासी के लिए काम करेंगे. इसके अलावा जनता की सेवा करेंगे."
बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा की राई विधानसभा सीट कृष्णा गहलावत को टिकट दिया है. उन्होंने यहां से बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें छत्तीस बिरादरी की समर्थन मिल रहा है. वहीं उन्होंने राई के आसपास के इलाकों में लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. गहलावत में हरियाणा में बीजेपी की जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)