Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस में शामिल होने और टिकट मिलने के बाद महिला पहलवान विनेश फोगाट रविवार को पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र जुलाना पहुंची. जुलाना के गांव खेड़ा बख्ता में विनेश फोगाट की ससुराल है. गांव खेड़ा बख्ता में चौगामा खाप की ओर से विनेश फोगाट के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. सम्मान समारोह में 5000 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. वहीं जुलाना विधानसभा पहुंचने पर विनेश फोगाट ने रोड शो निकाला, जहां लोगों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया.  


बता दें कि जुलाना सीट हमेशा से इनेलो और जेजेपी जैसी पार्टियों का गढ़ रही है. ऐसे में इस सीट पर जीत दर्ज करना विनेश फोगाट के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. वैसे एक बड़े स्पोर्ट्स चेहरे के आने से जुलाना एक हॉट सीट बन गई है. 2019 में इस सीट पर जेजेपी के अमरजीत ढांडा ने जीत दर्ज की थी. वहीं उससे पहले 2014 और 2009 के विधानसभा चुनावों में जुलाना सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल के परमिंदर सिंह जीते थे. इस सीट पर कांग्रेस पिछले 15 सालों ने नहीं जीत पाई है.


विनेश फोगाट ने कांग्रेस ज्वाइन करने की क्या बताई थी वजह?
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि जिस समय हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था, बीजेपी छोड़कर सभी दलों ने हमारा साथ दिया. हम नहीं चाहते हैं कि जिन परिस्थितियों का सामना हमने किया है वो दूसरे खिलाड़ियों को भी करना पड़े. इसलिए हमने कांग्रेस ज्वाइन की है. 


वहीं जुलाना विधानसभा से टिकट दिए जाने पर भी विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव में जुलाना विधानसभा से प्रत्याशी बनने का अवसर देने के लिए सीनियर लीडरशिप का आभार व्यक्त करती हूं. जिस तरह एक खिलाड़ी के रूप में अपने प्रदर्शन से प्रदेश और देश का मान बढ़ाया, उसी समर्पण और जोश के साथ जुलाना हलके के विकास के लिए काम करूंगी. अपने हल्के के लोगों के आशीर्वाद, प्यार और समर्थन की अपेक्षा करती हूं. जिस प्रकार खेल और खिलाड़ियों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी, उसी दृढ़ता के साथ हर नागरिक के हक और बेहतरी के लिए संघर्ष करूंगी.


यह भी पढ़ें: ‘हरियाणा में इसकी चौधर न्यारी सै..’ अनिल विज के लिए युवक ने बनाया गीत, फिर BJP नेता को सुनाया