Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई जनाधार नहीं है, हालांकि आप ये दावा कर रही है कि उनके बिना हरियाणा में सरकार नहीं बन सकेगी. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी को भी घेरा है.


हरियाणा के झज्जर में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "लोगों ने बदलाव का मन लिया है, हरियाणा में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार  बन रही है." उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हरियाणा की पूरी तरह अनदेखी की. बीजेपी ने दस साल हरियाणा की अनदेखी की. गरीब की योजनाएं बंद की. किसानों का अपमान किया. बेटियों का अपमान किया. नौजवानों को बेरोजगारी दी. 


 






'प्रदेश में हरियाणा की लहर'
दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा, अपराध में देश में नंबर वन बना दिया. इस बार हरियाणा की जनता ने कुशासन से परेशान होकर कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है. पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है.


CM फेस पर क्या कहा?
वहीं कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "चुनाव के बाद हाईकमान विधायकों की राय जानने के बाद फैसला करता है. हरियाणा में कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा और उदय भान के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है." इसके अलावा कुमारी सैलजा को लेकर हुड्डा ने कहा कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं और प्रचार भी करेंगे. हरियाणा कांग्रेस के सभी नेता एक मंच पर दिखेंगे.


ये भी पढ़ें


मंडी-डबवाली में अरविंद केजरीवाल का रोड शो, 'मैं टूटा नहीं क्योंकि हरियाणे का छोरा हूं'