Haryana Election: 'वे हमेशा कांग्रेस को निशाना...', कुमारी सैलजा की नाराजगी को लेकर ऐसा क्यों बोले दीपेंद्र हुड्डा?
Haryana Election 2024: रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा की जनता ने राज्य में कांग्रेस की सरकार लाने और हमारे उम्मीदवार को जिताने का फैसला कर लिया है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा की पार्टी से नाराजगी के साथ ही बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. अब इस पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उन्होंने जवाब दे दिया है. अफवाहों के पीछे का कारण बीजेपी आईटी सेल है. बीजेपी आईटी सेल यह नहीं बताता कि भाजपा ने क्या किया है, वे हमेशा कांग्रेस को निशाना बनाते हैं.
इस दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा कि हरियाणा और रेवाड़ी की जनता ने कांग्रेस की सरकार लाने और हमारे उम्मीदवार को जिताने का फैसला कर लिया है. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अच्छा माहौल है. लोगों ने बदलाव लाने का फैसला कर लिया है. बीजेपी ने 10 साल में कुछ नहीं किया. आज हरियाणा बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर वन है.
इससे पहले कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने नाराजगी की खबरों के बीच सोमवार को कहा कि वह कांग्रेसी हैं और अगले दो-तीन दिन में चुनाव प्रचार शुरू करेंगी. उन्होंने पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक को लेकर कहा कि शीर्ष नेताओं के साथ अक्सर चर्चा होती रहती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा ने कहा, ‘‘पार्टी में 100 तरह की बातें होती हैं, लेकिन वो पार्टी के अंदर की बातें होती हैं. पार्टी को जिताने के लिए हमने लोकसभा चुनाव में मेहनत की, उसके बाद भी मेहनत की, इसलिए कि हम जमीन पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर सकें, हरियाणा के लोगों की लड़ाई लड़ें, अपने कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ें.’’
वो हमारा फीडबैक लेते हैं- कुमारी सैलजा
कुमारी सैलजा ने कहा, ‘‘हमें उसी काम को आगे ले जाते हुए कांग्रेस की सरकार बनानी है.’’ यह पूछे जाने पर कि वह चुनाव प्रचार कब शुरू करेंगी तो सैलजा ने कहा, ‘‘अगले दो-तीन दिनों में चुनाव प्रचार शुरू करूंगी.’’ कांग्रेस नेतृत्व के साथ अपनी बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘नेताओं के साथ अक्सर चर्चा होती है, वो हमारा फीडबैक लेते हैं.’’
बीजेपी के कटाक्ष और उनको अपने साथ आने का निमंत्रण देने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं चुप थी, इसलिए वो कुछ कुछ बातें करते हैं. उनको भी मालूम और सबको मालूम है कि सैलजा कांग्रेसी हैं."