एक्सप्लोरर
कुमारी सैलजा के BJP में शामिल होने की अटकलों पर अब कांग्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बृजेन्द्र सिंह ने किया बड़ा दावा
Haryana Election 2024: कुमारी सैलजा की नाराजगी के बाद उनकी बीजेपी में जाने की चर्चाएं तेज हो गई है. जिसको लेकर बृजेन्द्र सिंह ने कहा वे एक सच्ची कांग्रेसी हैं, इस चुनाव में उनका पूरा योगदान रहेगा.

पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह
Source : @BrijendraSpeaks
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गईं. इसपर उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में बीजेपी हताशा का सामना कर रही है. उन्हें अपनी पार्टी संभालने से ज्यादा कांग्रेस पार्टी में दिलचस्पी है, उनकी अपनी पार्टी का नैरेटिव काम नहीं कर रहा है, उनके पास अपने 10 साल के कार्यकाल में दिखाने के लिए कुछ नहीं है.
‘बीजेपी झूठ की दुकान है’
पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि कुमारी शैलजा बहुत वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं, उनके बारे में ऐसी बातें कहने का कोई मतलब नहीं है. वह एक सच्ची कांग्रेसी हैं, इस चुनाव में उनका पूरा योगदान रहेगा. भाजपा झूठ की दुकान है, उनके पास अपना कहने के लिए कुछ नहीं है.
बता दें कि कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जातिगत व निजी टिप्पणी करने के बाद से कुमारी सैलजा नाराज है. जिसकी वजह से उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों और विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार से दूरी बना ली है.
बीजेपी के निशाने पर आई कांग्रेस
वहीं बीजेपी ने कुमारी सैलजा की नाराजगी को बड़ा मुद्दा बना लिया है. जिसको लेकर बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार कांग्रेस को घेरा जा रहा है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुमारी सैलजा की नाराजगी को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस को दलित विरोधी बताया. साथ ही कहा कि कांग्रेस में अगर कोई दलित नेता आगे बढ़ना चाहता है तो उसे कुचल दिया जाता है. कुमारी सैलजा की गिनती बड़ी दलित नेताओं में होती है. अगर उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की मांग कर भी तो उन्होंने क्या गुनाह कर दिया. कांग्रेस पार्टी परिवारवाद में फंसी है, वो परिवारवाद से आगे नहीं सोचती.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
दिल्ली NCR
Advertisement
