Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में एक तरफ जहां कांग्रेस इस बार बाजी पलटने के लिए पूरा जोर लगा रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सामने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की होड़ में गुटबाजी से पार पाना आसान नहीं हो रहा. मुख्यमंत्री पद को लेकर कभी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा तो कभी रणदीप सुरजेवाला की दावेदारी सामने आ रही है. इसी बीच रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कैथल में कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो 100-200 करोड़ तो कैथल के लोगों को ऐसे ही दे जाता.


‘बीजेपी ने शहर को हताशा और निराशा की बलि चढ़ा दिया’
कैथल में जनसभा के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "इस शहर ने मुझे मौका दिया, शहर की सेवा करने का, शहर की तस्वीर बदलने का, इस शहर में नए आयाम, नए अदारे पैदा करने का, शहर में विकास की एक नई ताबिर लिखने का. लेकिन, बीजेपी सरकार के 10 साल में ये शहर 20 साल पीछे चला गया है, जो चीज मैं छोड़कर गया था वो वहीं पड़ी है. बीजेपी ने इस शहर को हताशा और निराशा की बलि चढ़ा दिया."


रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, "भ्रष्टाचार का बोलबाला है, परिवार पहचान पत्र हो या प्रोपर्टी आईडी या फिर इलाके में जमीनों पर कब्जे या दुकानों पर टूटते ताले की बात हो या फिर रंगदारी मांगने की बात हो. जिन चीजों का निर्माण मेरे समय में हुआ, उनपर रंग रौगन भी नहीं हुआ, सड़कें टूटी पड़ी हैं, जो काम अधूरे रह गए थे, वो अधूरे ही हैं, दोबारा कोई हाथ लगाने नहीं आया. न कोई दृष्टि है, न कोई रास्ता, न विजन है. पूरे शहर को रेहड़ी मार्केट बना दिया है."


‘आप मुझे पुरानी मिस्त्री वाली नौकरी वापस दे दिजिए’ 
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "इस शहर में मेरे और आपके बच्चों को रहना है. इस शहर को मैंने और आपने मिलकर चलाना है. मैं आपसे ये कहने आया हूं कि हर घर में एक पुराना मिस्त्री होता है, मैं इस शहर का पुराना मिस्त्री हूं, जब घर की तार खराब हो जाती है, फ्यूज उड़ जाता है तो पुराने मिस्त्री को बुलाया जाता है. मैं इस शहर का पुराना मिस्त्री हूं, मैंने ये शहर अपने हाथ से मंदिर की तरह बनाया है तो मैं आपसे यहीं अपील करने आया हूं कि आप मुझे अपनी पुरानी नौकरी वापस दे दिजिए मिस्त्री वाली. जैसे मेरे चाचा शहर में टायरों का काम करते हैं मैं भी शहर में अपने मिस्त्री वाला काम कर सकूं."


यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हरियाणा में बढ़ेगा BJP का कुनबा, देवेंद्र बबली और सुनील सांगवान होंगे पार्टी में शामिल!