Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 90 विधानसभाओं सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. प्रदेश की 90 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे एक हजार से उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. इससे पहले रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रशासन पर चुनाव में पक्षपात करने का आरोप लगाया है.


दरअसल, हुड्डा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट कर इलेक्शन कमीशन से भिवानी पुलिस अधीक्षक की शिकायत की है. उन्होंने लिखा, "आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल का समर्थन करने और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ पक्षपात करने और चुनावी नतीजों को प्रभावित करने के लिए भिवानी पुलिस अधीक्षक का तुरंत जिले से बाहर ट्रांसफर किया जाए."



लोहारू सीट पर बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर
बता दें कि राजस्थान की सीमा से महज 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित लोहारू विधानसभा सीट की गिनती जाट बाहुल्य क्षेत्रों में होती है. यहां पर बीजेपी की तरफ से मंत्री जेपी दलाल मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस की तरफ से राजबीर फरटिया को मैदान में उतारा गया है. दोनों ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. एक तरफ जहां जेपी दलाल फिर से जीत के लिए जोर आइमाइश कर रहे हैं तो वहीं 1996 से लगातार इस सीट से हार रही कांग्रेस को इस बार राजबीर फरटिया से जीत की आस है. ऐसे में लोहारू सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.


लोहारू सीट कभी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी. यहां अबतक 13 विधानसभा चुनावों में से सात चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. लेकिन, पिछले 6 विधानसभा चुनावों से कांग्रेस करारी हार का सामना कर रही है. वहीं बीजेपी इस सीट पर सिर्फ एक बार जीत दर्ज कर पाई है. 2019 के चुनाव में बीजेपी की टिकट पर लड़ रहे जेपी दलाल ने कांग्रेस के उम्मीदवार सोमबीर को 17 हजार वोटों से हराया था. 


यह भी पढ़ें:Haryana Election: क्या कुमारी सैलजा ने की BJP प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबली को वोट करने की अपील? खुद किया खुलासा