Haryana Assembly Election 2024: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिन पर जघन्य अपराधों का आरोप है, मेरे लिए उस व्यक्ति के बयानों का जवाब देना भी उचित नहीं है.
उन्होंने कहा, ''जिन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज की गई है और जिन पर 6 लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप दिल्ली की एक अदालत ने तय किया है. मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए उस व्यक्ति के बयानों का जवाब देना ठीक है.''
बृजभूषण शरण सिंह ने लगाए थे ये आरोप
बता दें कि विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने से सच सामने आ गया है. इनके जरिए मेरे खिलाफ, पार्टी के खिलाफ, पीएम मोदी के खिलाफ साजिश की गई थी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हुड्डा को आगे करके मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा था. इन लोगों ने बेटियों का इस्तेमाल किया था.
यहीं नहीं बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि महाभारत के समय में जैसे पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाकर जुआ खेला था और हार गए थे. वैसे ही हुड्डा फैमिली ने हमारे देश की बहन-बेटियों के सम्मान को दांव पर लगाकर खेला है. देश उन्हें माफ नहीं करेगा.
‘कांग्रेस हमारी कुंडली में बैठी’
बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी है. 1974 में जब मेरा घर गिराया गया था तब भी कांग्रेस की सरकार थी. मेरे ऊपर पहला मुकदमा लिखा गया जब भी कांग्रेस सरकार थी.
यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव: JJP और ASP की 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, BJP के बागी रणजीत चौटाला को दिया समर्थन