Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कल यानि 8 अक्टूबर को तय हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी. लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने बीजेपी की नींद उड़ा दी है, क्योंकि लगभग सभी एग्जिट पोल हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में कमबैक कर रही है लोगों ने बड़े विश्वास के साथ कांग्रेस को चुना है. 


वहीं जब दीपेंद्र हुड्डा से पूछा गया कि आप युवा हैं और युवा नेतृत्व की मांग देशभर में होती है क्या इस बात की संभावना है कि आपको लोग मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में देख रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अपनी एक प्रणाली प्रक्रिया है जो दशकों से चली आ रही है. उसी के अनुसार कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व फैसले लेता है. हमारा लक्ष्य कोई पद नहीं बल्कि केवल कांग्रेस की सरकार लाना और बदलाव लाना रहा है. 



‘देश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बना’
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने जो मेहनत की थी, जो लड़ाई उन्होंने पूरी सच्चाई और ईमानदारी से पूरे देश में लड़ी, उससे देश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बना. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी, पूरे उत्तर भारत में उसका एक संदेश जाएगा. वो लक्ष्य हमारा पूरा होगा. राहुल गांधी के हाथ हरियाणा मजबूत करेगा. 


‘इस बार कांग्रेस को बड़ा बहुमत मिलेगा’
वहीं दीपेंद्र हुड्डा से पूछा गया कि क्या लोकसभा चुनाव के बाद आपमें कॉन्फिडेंस आया और आपने यात्रा शुरू कर दी. इसपर उन्होंने कहा कि कॉन्फिडेंस हमें धरातल से जुड़े होने की वजह से मिला है. हम पांचों साल 365 दिन लोगों के बीच में रहते हैं. हमें पता था कि लोगों की क्या भावना है. इस बार कांग्रेस को बड़ा बहुमत मिलेगा. हरियाणा में एक नई शुरूआत के लिए लोगों ने मतदान किया है हरियाणा आगे जाए, एक उज्जवल भविष्य की तरफ आगे जाए, इसको लेकर लोगों ने वोट किया.


यह भी पढ़ें: ‘नायब सैनी अच्छे व्यक्ति, BJP ने उनके गले में...’, ऐसा क्यों बोले JJP नेता दिग्विजय चौटाला?