Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार (5 अक्टूबर) को मतदान होगा. लेकिन, उससे पहले प्रदेश की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा का लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. एक तरफ जहां उनकी पार्टी से नाराजगी की बात चर्चा में है. वहीं दूसरी कुमारी सैलजा के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें टोहाना से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबली को वोट करने की अपील की गई है.


यहीं नहीं इस पोस्ट में कहा गया है, "मेरे प्यारे टोहानावासियों आप सब से अनुरोध है कि बबली ने मेरा लोकसभा में साथ दिया था, अब आप सभी को उसका साथ देना है. पार्टी से ऊपर उठकर व्यक्ति विशेष को वोट करो." इस पोस्ट को लेकर खुद कुमारी सैलजा ने सच्चाई बताई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "टोहाना में फैलाई जा रही इस अफवाह का मैं खंडन करती हूं और टोहानावासियों से अपील करती हूं कि कांग्रेस प्रत्याशी परमवीर सिंह को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं."



JJP छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे बबली
बता दें कि टोहाना सीट से विधायक देवेंद्र सिंह बबली जेजेपी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी की टिकट पर चुनाव पर लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुभाष बराला को हराया था. बबली को 1,00,621 वोट हासिल हुए थे और बराला को 52,302 वोटों से हराया था. इसके बाद जब बीजेपी और जेजेपी ने 2019 में गठबंधन में सरकार बनाई तो देवेंद्र बबली को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. लेकिन, जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन टूटने के बाद बबली ने भी अपना रास्ता बदल लिया. 


जेजेपी छोड़ने के बाद उनकी कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं हुईं. सूत्रों की मानें तो उन्होंने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया से भी मुलाकात की, लेकिन कांग्रेस में जॉइनिंग को लेकर बबली टोहाना से टिकट की शर्त रख रहे थे. कांग्रेस ने टिकट देने का वादा नहीं किया तो वे बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें टोहाना सीट से टिकट दिया.


यह भी पढ़ें: Haryana Election Live: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, कौन कहां मार सकता है बाजी?