Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सीएम पद को लेकर दावेदारी पेश की है. इसको लेकर बीजेपी और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का वीडियो शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा गया है.
पोस्ट में लिखा है, "धर्मेंद्र प्रधान कह रहे हैं कि बीजेपी के CM प्रत्याशी नायब सिंह सैनी हैं, लेकिन उधर अंबाला में अनिल विज कह रहे हैं कि वो भी दावेदार हैं, राव इंद्रजीत कह रहे हैं कि मेरा भी नंबर लग सकता है. रामबिलास को तो बोलने लायक ही नहीं छोड़ा, विधायक चार आयेंगे, दावेदार चालीस, गजब है."
दरअसल, बीजेपी की तरफ से हरियाणा चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से अनिल विज के बयान को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते विज ने ऐसा कहा होगा, लेकिन नायब सिंह सैनी ही सीएम पद का चेहरा हैं. बीजेपी हरियाणा में नायब सिंह सैनी के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है जो जीत की हैट्रिक भी लगाएगी.
क्या बोले थे अनिल विज?
पूर्व मंत्री और अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, "मैं हरियाणा में बीजेपी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं. मैंने 6 बार चुनाव लड़ा है. लोगों की मांग पर मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा करूंगा. हालांकि, यह हाईकमान के हाथ में है कि वे मुझे मुख्यमंत्री बनाते हैं या नहीं. अगर वे मुझे मुख्यमंत्री बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा."
बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदल दिया था. मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता और मुख्यमंत्री चुना गया था. तभी से पार्टी से अनिल विज नाराजगी नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करेंगे किसान? महापंचायत में लिया गया फैसला