Haryana Election: कुमारी सैलजा की नाराजगी को लेकर उदय भान का बड़ा बयान, 'वह अपना काम...'
Haryana Election 2024: उदय भान ने कुमारी सैलजा को लेकर मनोहर लाल खट्टर की ओर से दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह 'मिस्टर इंडिया' बन गए हैं. कोई भी उन्हें महत्व नहीं दे रहा है.
![Haryana Election: कुमारी सैलजा की नाराजगी को लेकर उदय भान का बड़ा बयान, 'वह अपना काम...' Haryana Assembly Election 2024 Congress Udai Bhan Reaction on Kumari Selja displeasure Manohar Lal Khattar Haryana Election: कुमारी सैलजा की नाराजगी को लेकर उदय भान का बड़ा बयान, 'वह अपना काम...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/db5a87926a5cfdbfd78a17b7a666f9661727147758516367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने पार्टी महासचिव और सांसद कुमारी सैलजा की नाराजगी पर बड़ा बयान दिया है. उदय भान ने कुमारी सैलजा के हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार से दूर रहने पर कहा कि कोई भी परेशान नहीं है. वह अपना काम कर रही हैं.
इस दौरान उन्होंने कुमारी सैलजा को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह 'मिस्टर इंडिया' बन गए हैं. कोई भी उन्हें महत्व नहीं दे रहा है. यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों में भी नहीं. उन्हें अपने बारे में बात करनी चाहिए. वह बताएं कि रामबिलास शर्मा का क्या है?
इससे पहले कुमारी सैलजा ने नाराजगी और पार्टी छोड़ने पर विचार करने से संबंधित तमाम अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि वह हमेशा ‘कांग्रेसी’ बनी रहेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिन में चुनाव प्रचार का फिर से आगाज करेंगी. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सैलजा 26 सितंबर को नरवाना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.
अमित शाह का कुमारी सैलजा को लेकर कांग्रेस पर निशाना
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने सैलजा के मामले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उसे ‘‘दलित विरोधी’’ पार्टी करार दिया और कहा कि उसने कुमारी सैलजा और अशोक तंवर जैसे दलित नेताओं का ‘‘अपमान’’ किया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव 61 साल की सैलजा पार्टी का एक प्रमुख दलित चेहरा हैं. वह करीब दो सप्ताह के अंतराल के बाद चुनाव प्रचार में उतरेंगी. हरियाणा विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा. ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी कांग्रेस की प्रमुख दलित नेता के चुनाव प्रचार से दूर रहने को लेकर कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर ने सैलजा को अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की राज्य इकाई में कथित अंदरूनी कलह की ओर भी इशारा किया था. इन तमाम अटकलों के बीच सैलजा सोमवार को सामने आईं और कहा कि बीजेपी और सभी लोग जानते हैं कि वह ‘कांग्रेसी’ हैं. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठक के सवाल पर कहा कि शीर्ष नेताओं के साथ अक्सर चर्चा होती रहती है. सैलजा ने कहा, ‘‘पार्टी में 100 तरह की बातें होती हैं, लेकिन वो पार्टी के अंदर की बातें होती हैं. पार्टी को जिताने के लिए हमने लोकसभा चुनाव में मेहनत की, उसके बाद भी मेहनत की, इसलिए कि हम जमीन पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर सकें, हरियाणा के लोगों की लड़ाई लड़ें, अपने कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ें.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)