Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक 67 और कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कई सीटों पर मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है. बात करें तोशाम विधानसभा सीट की तो पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के इस गढ़ में इस बार भाई-बहन के बीच मुकाबला होने वाला है. दरअसल, बीजेपी की तरफ से श्रुति चौधरी और कांग्रेस की तरफ से उनके चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को टिकट दिया गया है.
वहीं बीजेपी से टिकट न मिलने से बागी हुए पूर्व विधायक शशिरंजन परमार भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में तोशाम सीट पर कांटे की टक्कर होने वाली है.
कौन हैं श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी?
बता दें कि श्रुति चौधरी, किरण चौधरी की बेटी हैं. किरण चौधरी अभी हाल ही में बीजेपी से राज्यसभा सांसद चुनी गई हैं. वे पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र चौधरी की पत्नी हैं. बंसीलाल और सुरेंद्र चौधरी का निधन हो चुका है. लोकसभा चुनाव में श्रुति चौधरी को टिकट न मिलने की वजह से दोनों मां-बेटी बीजेपी में शामिल हो गई थीं. किरण चौधरी पहले इसी तोशाम सीट से विधायक रह चुकी हैं.
2019 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर लड़ रहीं किरण चौधरी ने बीजेपी के शशि परमार को हराया था. किरण चौधरी को 72699 और शशि परमार को 54640 वोट मिले थे. वहीं श्रुति चौधरी भी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं.
अनिरुद्ध चौधरी का है पहला चुनाव
इसके अलाव अनिरुद्ध चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के पोते और रणबीर महेंद्रा के बेटे हैं. रणबीर महेंद्रा बंसीलाल के बड़े बेटे हैं जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2019 में रणबीर महेंद्रा ने बाढ़डा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अनिरुद्ध चौधरी का ये पहला चुनाव है, वे अपनी परंपरागत सीट तोशाम से लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Congress Candidate List: हरियाणा में कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, दुष्यंत चौटाला के सामने इस नेता को दिया टिकट