Haryana Election: चुनाव प्रचार के दौरान गांवों में क्यों रुक रहे हैं दिग्विजय चौटाला? बताया पूरे दिन का शेड्यूल
Haryana Elections 2024: दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि यहां के परिवार मुझे अपना छोटा सदस्य मानते हैं, प्यार करते हैं और मुझे पूरी बेल्ट में जगह-जगह जाकर रात रुकने का मौका मिलता है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की डेट करीब आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं ने अपना चुनावी अभियान और तेज कर दिया है. इस बीच जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janta Party) के प्रधान महासचिव और डबवाली विधानसभा सीट से उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) नया ट्रेंड सेट करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास कर रहे हैं. उनका कहना है कि गांवों में रुकने से उनका समय बचता है और वो लोगों की समस्याओं को करीब से जान पा रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए डबवाली विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने कहा, "गांव में रुकने का मेरा मुख्य उद्देश्य है कि चुनावी व्यस्तता में समय बर्बाद न हो. इसके साथ ही मैं जिस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूं, वहां के लोगों की बुनियादी जरूरतों और समस्याओं को करीब से जानूं. यह मेरा सौभाग्य है कि यहां के परिवार मुझे अपना छोटा सदस्य मानते हैं, प्यार करते हैं और मुझे पूरी बेल्ट में जगह-जगह जाकर रात रुकने का मौका मिलता है."
#WATCH | Sirsa, Haryana: JJP candidate from Dabwali assembly constituency, Digvijay Chautala says, "My main aim is that time should not be wasted amid the election routine. Along with this, I should know closely the basic needs and problems of the people of the area where I am… pic.twitter.com/C9c4BdNQMA
— ANI (@ANI) September 26, 2024
मुझे लोगों को करीब से जानने का मौका मिला- चौटाला
उन्होंने कहा, "इससे समय की बचत होती है, मैं सुबह जल्दी उठकर गायों की सेवा करता हूं, मैं एक गौ सेवक हूं. इसके बाद हमें अपने युवा साथियों के साथ खेल के मैदान में कुछ समय बिताने का मौका मिलता है, जिससे मुझे उनकी समस्याएं पता चलती है. इसके बाद हम जलपान करते हैं, तो ऐसी जगहों पर हमें लोगों की समस्याओं के बारे में पता चलता है. अगर मैं घर से आता तो शायद सुबह 9 बजे निकल पाता, तो इसमें मेरा बहुत समय बर्बाद हो जाता."
सिरसा की डबवाली विधानसभा चौटाला परिवार की परंपरागत सीट रही है. डबवाली विधानसभा से इस बार दिग्विजय चौटाला चुनावी मैदान में हैं. दिग्विजय चौटाला की मां नैना चौटाला दो बार लगातार यहां से चुनाव जीत चुकी हैं. इस बार उनके बेटे दिग्विजय चौटाला अपने ही चाचा आदित्य चौटाला के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट हैं. इन सभी सीटों पर 5 अक्टूबर 2024 को एक चरण में ही वोटिंग होगी और रिजल्ट 8 अक्टूबर, 2024 को घोषित किए जाएंगे.