Haryana Election: 'अगर नायब सैनी 10 मिनट...', दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने CM का वीडियो दिखाकर किया तंज
Haryana Election 2024: दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम नायब सिंह सैनी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें निशाने पर रखने वाले ये जान लें कि इस बार वो जनता के निशाने पर हैं और 8 अक्टूबर को पूरा हिसाब होगा.
![Haryana Election: 'अगर नायब सैनी 10 मिनट...', दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने CM का वीडियो दिखाकर किया तंज Haryana Assembly Election 2024 Deepender Hooda Said Nayab Saini target Congress Bhupinder Hooda but does not count BJP govt work Haryana Election: 'अगर नायब सैनी 10 मिनट...', दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने CM का वीडियो दिखाकर किया तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/9b3c0ef19c7e1834ff63ee52eb9d125e1727677498260489_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है. इस बीच रविवार (29 सितंबर) को कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी अगर 10 मिनट बोलते हैं तो वो सिर्फ हुड्डा साहब का ही नाम लेते हैं.
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "मुख्यमंत्री नायब सैनी 10 मिनट में 18 बार हुड्डा साहब का नाम लेते हैं, लेकिन बीजेपी सरकार के 10 साल का एक भी काम नहीं गिनवा पाते. इनके निशाने पर सिर्फ हम रहते हैं. लेकिन, हमें निशाने पर रखने वाले ये जान लें कि इस बार वो जनता के निशाने पर हैं और 8 अक्टूबर को पूरा हिसाब होगा."
कांग्रेस सांसद ने कहा, ''हरियाणा के कोने-कोने से यही आवाज आ रही है कि कांग्रेस की सरकार आ रही है और बीजेपी की सरकार जा रही है. 10 साल का कुशासन, जिससे हर वर्ग परेशान है. हर वर्ग का अपमान करने वाली सरकार रही है. विकास को पटरी से उतराने वाली सरकार रही है. हरियाणा की जनता खुशहाली चाहती है.'' वहीं अंदरुनी कलह से इनकार करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैंं और कोई विश्वास नहीं तोड़ेगा.
https://x.com/DeependerSHooda/status/1840386460257591698?t=kHp6COwMpksvfQ38wtcZ7A&s=08
हुड्डा ने पीएम को क्यूं बोला थैंक्यू?
वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को थैंक यू कहा. हुड्डा ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं क्योंकि प्रधानमंत्री और बीजेपी के तमाम नेता अपने काम नहीं बता रहे हैं और इस बात की चिंता कर रहे हैं कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? यानी वो मान रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार तो आ ही गई है. इसीलिए हम उनका धन्यवाद करते हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)