प्रियंका गांधी ने की तारीफ तो गदगद हुए दीपेंद्र हुड्डा, बोले- 'मेरी बहन...'
Haryana Election 2024: रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने दीपेंद्र हुड्डा की जमकर तारीफ की. इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा ने उनका आभार जताया है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव गुरुवार (3 अक्टूबर) को प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में सभी सियासी दलों ने प्रचार में एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है. इस बीच बुधवार को एक रैली के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा की जमकर तारीफ की. वहीं इसके बाद दीपेंद्र भी गदगद नजर आए.
प्रियंका गांधी की तारीफ के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "कांग्रेस पार्टी के समर्पित सिपाही के रूप में मेरी कार्यशैली पर बहन प्रियंका गांधी द्वारा कहे गए शब्द मेरे लिए अनमोल हैं. आपका बहुत-बहुत आभार दीदी, आप हमारे संघर्ष की प्रेरणा हैं."
'दीपेंद्र हुड्डा के काम की होती है तारीफ'
बता दें कि रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने दीपेंद्र हुड्डा के लिए कहा, "मैं दीपेंद्र जी को अच्छी तरह जानती हूं. इन्हें सालों से जानती हूं. हरियाणा से कोई आता है तो उनसे पूछती हूं कि दीपेंद्र जी जनता से मिलते हैं? गांवों में जाते हैं? संघर्ष करते हैं? मेहनत करते हैं? तो हमेशा यही पता चलता है कि मेहनत करते हैं. इनका घर और इनके दरवाजे आपके लिए 24 घंटे खुले रहते हैं."
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, "जब हम नेता को चुनते हैं तो दो चार चीजें मन में जरूर रखनी चाहिए कि इसने जीवन में क्या क्या किया है. क्या कभी जनता की सेवा की है. या इसकी क्या कहानी है. हम कई बार देखते हैं किसी नेता ने संघर्ष किया है इस नेता के परिवार ने अपने देश के लिए शहादत दी है. या इस परिवार ने काम किया है. या कोई नेता जो नया नेता है संघर्ष करता है."
'दीपेंद्र हुड्डा ने काम किया'
अपने भाषण में उन्होंने ये भी कहा, "दूसरी बात है कि जहां जहां इन्होंने काम किया है वहां क्या हो रहा है. जैसे दीपेंद्र रोहतक और हरियाणा में दूसरी जगह काम करते हैं तो आपने खुद देखा होगा कि इनके क्षेत्र में परिवर्तन आया. नौजवानों को रोजगार मिल रहा था. कमाई इतनी मुश्किल नहीं थी और फिर हम नेता की नीयत देखते हैं कि नेता जो कह रहा है उसमें सच्चाई है या नहीं."
ये भी पढ़ें
चुनाव से पहले पानीपत में JJP को झटका, प्रत्याशी रघुनाथ तंवर कश्यप फिर से BJP में शामिल