Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है. धीरे-धीरे पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी हमले और तेज होते जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा करते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को जब हरियाणा में बटन दबेगा तो जय जवान, जय किसान, जय संविधान की गूंज दिल्ली तक जाएगी. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोगों को ठगकर जाते हैं उनसे हिसाब लेना जानते हैं.


हरियाणा के उकलाना विधानसभा में प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, ''हमने संसद में जय संविधान का नारा लिया था. इस नारे से बीजेपी को बहुत ही तकलीफ हुई थी. जब जय संविधान का नारा लिया था तो स्पीकर साहब ने कहा था कि इसकी जरुरत नहीं है और मुझे बैठने के लिए कहा गया था.'' 






देश तो संविधान से ही चलेगा- दीपेंद्र हुड्डा


कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ''करीब साढ़े पांच सौ सांसदों में आपका बेटा अकेला खड़ा हुआ कि देश तो संविधान से ही चलेगा. जब मैं खड़ा होकर बोला कि देश तो संविधान से ही चलेगा और इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए तो स्पीकर साहब ने कहा कहा था बैठ जाओ.'' 


'जय किसान, जय संविधान की गूंज दिल्ली तक जाएगी'


उन्होंने हरियाणा के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ''जिस दिन ईवीएम का बटन दबे, उससे जय संविधान का नारा निकालकर स्पीकर साहब तक पहुंचा देना. मैं आपसे यही कहने के लिए आया हूं. जिस दिन बटन दबे, इसमें से जय जवान, जय किसान और जय संविधान की आवाज की गूंज दिल्ली बैठे लोगों तक पहुंच जानी चाहिए." 


ठगने वालों से हिसाब लेना जानते हैं- दीपेंद्र हुड्डा


इसके साथ ही उन्होंने कहा, "तानाशाही हुक्मरानों को ये पता चलना चाहिए कि ये हरियाणा है प्रधान. ये पता चलना चाहिए कि हमको ठगकर जा सकते हो, हम सीधे हैं, शरीफ हैं और हम ठगे जा सकते हैं लेकिन जो ठगकर जाता है उससे हिसाब लेना भी जानते हैं और हिसाब करना भी जानते हैं.'' 


बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद संसद के पहले सत्र में दीपेंद्र हुड्डा को लोकसभा स्पीकर ने नसीहत देते हुए कहा था, 'चलो बैठो.' हुड्डा ने जय संविधान के नारे को लेकर स्पीकर से कहा था कि इस आपको आपत्ति नहीं होना चाहिए. इस पर ओम बिरला ने कहा था, "किस पर आपत्ति हो, किस पर आपत्ति न हो, सलाह मत दिया करो. चलो बैठो." 


ये भी पढ़ें: 'कुमारी सैलजा को CM चेहरा घोषित कर दें, फिर हुड्डा...', बीजेपी नेता स्मृति ईरानी का तंज