Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने बीजेपी से इस्तीफे के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे जनता का आदेश मिला और मैंने उसी हिसाब से काम किया है. मुझे अब सफीदों की जनता ने टिकट दिया है और मैं चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने ये भी कहा कि जीत और हार जनता की ही होगी. 


मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है. आज जनता ने मुझे पार्टी छोड़ने को कहा, आपने देखा कि 10,000 लोगों की भीड़ थी. जब जनता ने मुझे कहा था तो मैं बीजेपी में शामिल हो गया था. लोग उनके काम से संतुष्ट नहीं थे, जींद उनकी कार्यशैली के अनुकूल नहीं था.''






उन्होंने आगे कहा, ''सफीदों क्षेत्र की जनता ने बीजेपी को नज़रअंदाज़ कर दिया है. मैं जनता के टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं. सफीदों की जनता ने टिकट दिया है. उन्होंने मुझे प्रस्ताव दिया और मैंने स्वीकार कर लिया क्योंकि उन्हें ही वोट देना है. सफीदों की जनता का वोट है. जो लोग बाहर से आए हैं वे कभी नहीं जीते. 


पूर्व मंत्री ने ये भी कहा कि जनता का टिकट है और जीत-हार सबकुछ जनता की है. अपनी टिकट पर जनता वोट जरुर डालेगी. उन्होंने कहा कि जनता नारे लगा रही है कि टिकट तुम्हारा, वोट हमारा नहीं चलेगा, नहीं चलेगा. पीछे से जोर शोर से ये आवाज आ रही थी. जनता का टिकट है तो इसके साथ कौन टकराएगा."


बता दें कि हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने शनिवार (7 सितंबर) को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. आर्य ने जेजेपी के बागी विधायक रामकुमार गौतम को सफीदों से टिकट मिलने से नाराज होकर 4 लाइन में इस्तीफा लिखकर प्राइमरी मेंबरशिप भी छोड़ने की घोषणा की.


ये भी पढ़ें:


बजरंग पूनिया को कांग्रेस से क्यों नहीं मिला टिकट? अब खुद बताई वजह