हरियाणा में कांग्रेस में भी इस्तीफा शुरू, पूर्व MLA रोहिता रेवड़ी ने छोड़ी पार्टी, निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव
Rohita Revdi Resign: पानीपत सिटी सीट से टिकट न मिलने पर पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने कांग्रेस की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. अब वे इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली हैं.
![हरियाणा में कांग्रेस में भी इस्तीफा शुरू, पूर्व MLA रोहिता रेवड़ी ने छोड़ी पार्टी, निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव Haryana Assembly Election 2024 former mla from panipat rohita revdi resign congress हरियाणा में कांग्रेस में भी इस्तीफा शुरू, पूर्व MLA रोहिता रेवड़ी ने छोड़ी पार्टी, निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/4b64b6b5e4fa4fd22c25de85bdb3f1611726132535582743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अब तक 90 में से 88 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस ने पानीपत सिटी से वीरेंद्र सिंह शाह को मैदान में उतारा है. जिसकी वजह से कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है. शहरी सीट पर दावा ठोक रहीं पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने कांग्रेस की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. जिसके बाद वे स्कूटी से ही नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचीं.
पार्षद से विधायक चुनी गई थी रोहिता रेवड़ी
बता दें कि 2013 में रोहिता रेवड़ी ने पहली बार पानीपत सिटी के वार्ड 9 से नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने 10400 वोटों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद बीजेपी ने 2014 में रोहिता रेवड़ी को पानीपत सिटी से चुनाव मैदान में उतारा. रोहित रेवड़ी ने कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह शाह को मात देते हुए जीत दर्ज की. रोहिता रेवड़ी को 92767 वोट और शाह को 39 036 वोट मिले. रोहिता रेवड़ी इसी साल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई थी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही उन्हें कांग्रेस में शामिल करवाया था. ऐसे में टिकट की रेस में रोहिता रेवड़ी सबसे आगे मानी जा रही थी. लेकिन पार्टी ने उनकी जगह वीरेंद्र सिंह शाह को टिकट दिया. जिससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी.
पानीपत ग्रामीण सीट पर भी दिखी बगावत
पानीपत शहरी सीट के अलावा पानीपत ग्रामीण सीट पर भी बागवत दिखाई दी. कांग्रेस ने यहां से सचिन कुंडू को मैदान में उतारा है. जिससे नाराज होकर विजय जैन ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वे भी रोहिता रेवड़ी की तरह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए थे. ऐसे में दोनों के निर्दलीय चुनाव लड़ने से कांग्रेस को सीधे तौर पर इन सीटों पर नुकसान झेलना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव: अखिलेश यादव की सपा से भी नहीं बनी कांग्रेस की बात, सोहना से उतारा प्रत्याशी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)