Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज चंडीगढ़ में अपना घोषणापत्र जारी किया है. जिसको लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हमारा घोषणापत्र जनता की राय लेकर बनाया गया है. कांग्रेस जो वादा करती है वह निभाती है. बीजेपी बिना तथ्यों के निराधार बात करती है. यहां कांग्रेस के 10 साल के शासन और बीजेपी के 10 साल के शासन में दिन-रात का फर्क है. अशोक गहलोत ने कहा आप निश्चिंत रहें यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी, हम अपने सभी वादें निभाएंगे.



‘सभी राज्यों का अध्ययन करने के बाद घोषणापत्र तैयार किया’ 
वहीं कांग्रेस के घोषणापत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि ये घोषणापत्र बहुत मेहनत से तैयार किया गया है. हमने अशोक गहलोत से बहुत कुछ सीखा है, सभी राज्यों का अध्ययन करने के बाद इसे तैयार किया गया है. मैं सभी का धन्यवाद करता हूं.


‘गारंटी से अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा’
वहीं इससे पहले शुक्रवार को पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा के लोगों के लिए दी जा रहीं गारंटी से न तो राज्य की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और न ही कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा ये गारंटी व्यापक विचार-विमर्श और वित्तीय विशेषज्ञों से परामर्श के बाद दी गई हैं.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता से चर्चा करने, उनके विचारों को समझने और आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाने की नीति अपनाई है. ये गारंटी लागू हो जाएं तो हरियाणा एक आदर्श राज्य के रूप में उभरेगा. 


कांग्रेस नेता गहलोत ने इस दावे को खारिज कर दिया कि कांग्रेस ने केवल विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हरियाणा के लोगों से ‘‘बड़े-बड़े वादे’’ किए हैं. राजस्थान में किए कार्यों का उदाहरण देते हुए गहलोत ने कहा कि हरियाणा के लोगों को दी गई कई गारंटी राजस्थान में पहले ही लागू की जा चुकी हैं. 


यह भी पढ़ें: ‘36 बिरादरी फैसला कर चुकी हैं...’, विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा दावा