(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Election 2024: गोकुल सेतिया कांग्रेस में शामिल, इस सीट से पार्टी देगी टिकट?
Gokul Setia Congress: हरियाणा कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान करने वाले गोकुल सेतिया (Gokul Setia ) साल 2019 में सेतिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं.
Gokul Setia News: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच गोकुल सेतिया (Gokul Setia) ने मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया. साल 2019 में वह सिरसा से चुनाव लड़ चुके हैं. गोकुल सेतिया का कांग्रेस में आने से लोकसभा चुनाव में सिरसा विधानसभा क्षेत्र से 13 हजार 350 वोटों से लीड हासिल करने वाली देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.
कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में सिरसा सीट से इस बार कांग्रेस की जीत लगभग तय है.
2019 में 602 वोटों से हारे थे चुनाव
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में गोपाल कांडा और निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे गोकुल सेतिया के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला था. गोकुल सेतिया सिर्फ 602 वोटों के अंतर से चुनाव हारे थे.
बता दें कि हरियाणा के सिरसा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 31 वार्ड व 31 गांव आते हैं. इस सीट पर चुनाव वैश्य और पंजाबी समुदाय के बीच में ही हुए हैं. सिरसा सीट पर दोनों समुदायों की हार जीत में निर्णायक भूमिका रहती है.
NIA ने बढ़ाई थी सुरक्षा
गोकुल सेतिया करीब डेढ़ साल पहले उस चर्चा में आए थे जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने इनपुट के आधार पर उनकी पुलिस सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया था. उसके बाद से तीन से चार जवान उनकी सुरक्षा में तैनात किए जाने के आदेश हैं. उसके बाद से सेतिया को बुलेटप्रूफ गाड़ी रखने और उसमें घूमने की इजाजत है.
कौन हैं गोकुल सेतिया
सिरसा के गोकुल सेतिया प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा के नाती हैं. पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा प्रदेश कांग्रेस के पंजाबी समाज के दिग्गज नेताओं में एक थे. वे हरियाणा सरकार में तीन बार मंत्री रह चुके हैं. साल 2014 में सेतिया परिवार कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गया था. उस समय पूर्व मंत्री की राजनीतिक उत्तराधिकारी सुनीता सेतिया को बीजेपी ने चुनाव में उतारा था. ये बात अलग है कि सुनीता सेतिया चुनाव हार गई थीं.
ये भी पढ़ें: Assembly Election 2024 Live: हरियाणा चुनाव के लिए BJP-कांग्रेस के उम्मीदवारों पर लगी मुहर! कब आएगी लिस्ट?