अंदर कांग्रेस ज्वाइन कर रहे थे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, बाहर हो रहा था विरोध प्रदर्शन, जानें वजह
Haryana Assembly Election 2024: हिसार से आए कुछ किसानों ने कहा कि वे किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को टिकट नहीं देंगे. इसको लेकर वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से अनुरोध करने आए हैं.
![अंदर कांग्रेस ज्वाइन कर रहे थे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, बाहर हो रहा था विरोध प्रदर्शन, जानें वजह Haryana Assembly Election 2024 Hisar farmers request Congress not to give tickets to corrupt leaders अंदर कांग्रेस ज्वाइन कर रहे थे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, बाहर हो रहा था विरोध प्रदर्शन, जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/8cf5a1cdc4b93174715f4ad9709c2fc71725622795372304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं जहां एक तरफ दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय में ये दोनों पहलवान कांग्रेस ज्वाइन कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कुछ किसानों ने प्रदर्शन किया. हालांकि ये प्रदर्शन दोनों पहलवानों के कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर नहीं था, बल्कि हिसार से कांग्रेस नेता को टिकट देने की चर्चा के आधार पर था.
दरअसल, दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान नेता ने दावा किया, "हम हिसार हरियाणा से यहां आए हैं, हमें पता चला है कि कांग्रेस एक भ्रष्ट व्यक्ति को (विधानसभा चुनाव के लिए) टिकट देने जा रही है. हम सभी किसान नेता यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और दीपक बाबरिया से अनुरोध करने आए हैं.
#WATCH | A man protesting outside AICC headquarters in Delhi, says, "We are here from Hisar Haryana, we came to know that Congress is going to give the ticket (for assembly elections) to a corrupt person. We all farmer leaders are here to request Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi… https://t.co/4tJ7ucgRpZ pic.twitter.com/pLBfoa509D
— ANI (@ANI) September 6, 2024
'किसी भ्रष्ट नेता को न मिले टिकट'
किसान नेता ने कहा कि वे किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को टिकट नहीं देंगे, हम चाहते हैं कि वे इसका पालन करें. हमें खुशी है कि विनेश और बजरंग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, वे हमारे बच्चे और ओलंपियन हैं। लेकिन, हमारा मुद्दा यह है कि हम नहीं चाहते कि किसी भ्रष्ट व्यक्ति को टिकट मिले.
'किसान नेता को दिया जाए टिकट'
हिसार से आए किसान नेता जोगिंदर ने कहा कि हमारी कांग्रेस से मांग है कि यहां पार्टी एक ईमानदार और किसान नेता को टिकट दे. उन्होंने चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि अगर कांग्रेस फिर भी भ्रष्ट नेता को टिकट देती है तो फिर वोट देना हमारे हाथ बात है.
ये भी पढ़ें
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर CM सैनी का बड़ा बयान, 'दोनों कांग्रेस की सियासत...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)