Haryana Election 2024: ...तो हरियाणा चुनाव में कांग्रेस नहीं करेगी AAP से गठबंधन, क्या सांसद लड़ेंगे चुनाव?
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 10 सीट मांग रही है, जबकि कांग्रेस 5 से 7 सीट की पेशकश कर रही है. इससे पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने आप को एक सीट दी थी.

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन में अभी भी पेच फंसा हुआ है. कांग्रेस सूत्रों ने फिर संकेत दिया है कि अगर आम आदमी पार्टी 10 सीटों पर अड़े रही तो हरियाणा में उनके साथ गठबंधन नहीं हो पाएगा. इसके अलावा, सूत्रों का कहना है कि सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने की संभावना नहीं है.
इससे पहले सूत्रों ने शुक्रवार को दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर कांग्रेस और आप के बीच अब तक सहमति बनती नहीं दिख रही है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल की आप राज्य में 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना भी बना रही है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से ठीक पहले आप सूत्रों ने दावा किया कि पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी करने की संभावना है.
'50 सीट पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही आप'
आप सूत्रों ने दावा किया, ‘‘हरियाणा में गठबंधन के लिए बातचीत टूटने की कगार पर है और आप 90 सदस्यीय विधानसभा की 50 सीट पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही.’’ इससे पहले, पार्टी के नेताओं ने कहा था कि आप हरियाणा में 10 सीट मांग रही है, जबकि कांग्रेस पांच से सात सीट की पेशकश कर रही है. सूत्रों ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कोई सहमति बनती नजर नहीं आ रही.
‘इंडिया’ गठबंधन में साझेदार आप और कांग्रेस ने हालिया लोकसभा चुनाव हरियाणा, गुजरात और दिल्ली में साथ मिलकर लड़ा था. हरियाणा में, आप को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट दी गई थी. पार्टी के प्रदेश प्रमुख सुशील गुप्ता ने कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजेपी के नवीन जिंदल से हार गए थे.
'बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता होंगे आप में शामिल'
आप सूत्रों ने दावा किया कि बीजेपी और कांग्रेस के कई अंसतुष्ट नेता हरियाणा में पार्टी में शामिल होने को तैयार हैं. राज्य में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है. हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस भी टिकट बंटवारे को लेकर अपने-अपने नेताओं के कड़े विरोध का सामना कर रही हैं. बीजेपी के मौजूदा विधायकों सहित पार्टी के कई नेताओं ने घोषणा की है कि चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर वे बीजेपी छोड़ देंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

